सीधी
खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से है यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है जहां छत्तीसगढ़ के जंगलों से मध्य प्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व के जंगल में पहुंचा हाथियों का झुंड आखिर एक ही परिवार के दो मासूमों सहित पिता की जान ले ली घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है जहां पर पुलिस विभाग के साथ अनुविभागीय अधिकारी कुसमी आरके सिन्हा पहुंच कर लोगों को मनाने का सुबह से ही प्रयास कर रहे थे। परंतु लोग जिला प्रशासन के आने की मांग पर अड़े हुए थे ।अभी-अभी अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली पहुंच चुके हैं। तथा लोगों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इनका प्रयास कहां तक सफल हो सकता है। बता दें कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ की हाथियों का झुंड मध्य प्रदेश के सीधी जिला कुसमी ब्लॉक की सीमा से प्रवेश करने की फिराक में है विगत माह दो तीन बार इस क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है वहीं 2 दिन से पुनः हाथियों का झुंड कुसमी क्षेत्र में आतंक मचा रखा है जहां कई गरीबों को बेघर कर चुका है तथा कल देर रात खैरी गांव के यादव परिवार के पिता सहित दो मासूमों को मौत की नींद सुला दिया है इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा रखा है लोगों की माने तो वन विभाग सहित संजय टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती है इनकी मांग है कि दोषी कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।