प्रतिनिधियों के पहल से मजदूरों को मिल रहा काम।
चढ़ौहीडोल पंचायत रच रही मिसाल।
मझौली जनपद पंचायत अंतर्गत जहां अधिकांश ग्राम पंचायतों में मशीनों का उपयोग कर काफी भ्रष्टाचार किया गया है वही है मझौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चदहीदोल में उपसरपंच रोहिणी रमण मिश्रा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मड़वास के द्वारा ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव ,रोजगार सहायक को प्रेरित कर ग्राम पंचायत में गरीब मजदूरों को काम उपलब्ध करा कर एक अलग पहचान दिया जा रहा है बता दें कि यह पंचायत मझौली जनपद पंचायत में अपनी अलग पहचान बना चुकी है जिला स्तर के कार्यक्रम पर यदि गौर किया जाए तो ज्यादातर कार्यक्रम इसी ग्राम पंचायत में रखे जाते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत में कराए जा रहे तालाब निर्माण में देखने को मिला जहां पर सैकड़ों ग्रामीण मजदूर काम पर लगे देखे गए जहां पर बड़े उत्साह के साथ कार्य पर लगे हुए थे चर्चा के दौरान बताया गया कि हमारे ग्राम पंचायत में हम लोगों द्वारा ही काम कराया जाता है जहां पर मजदूरों द्वारा काम कराया जाना संभव नहीं होता वहीं पर मशीनों का उपयोग किया जाता है मजदूरी भी समय पर उपलब्ध हो जाती है किसी तरह से पंचायत में कोई परेशानी नहीं है हम लोगों को काम मिल रहा है सरपंच ,सचिव के साथ उपसरपंच एवं रोजगार सहायक आपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शासकीय योजनाओं को हम लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।