: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को तमिलनाडु-केरल के दौरे पर हैं। मोदी ने सेना को आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए 118 अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को सौंपा। ये टैंक DRDO ने 8400 करोड़ की लागत से तैयार किया है। बंगाल में चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह अहम दौरा है। दूसरी ओर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी असम में अपनी पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे।
पीएम ने चेन्नई में अपने संबोधन से पूर्व कहा- वणक्कम चेननई, वणक्कम तमिनाडु। पीएम ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अर्जुन टैंक अर्जुन टैंक की सलामी ली। युद्धक टैंक का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि स्वदेशी रूप से निर्मित अर्जुन टैंक को राष्ट्र को समर्पित करते हुए गौरव की अनुभूति हो रही है।पीएम ने कहा कि वे चेन्नई आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने एक मंत्र देते हुए कहा कि 'मोर ड्रॉप मोर क्रॉप' के मं9 को याद रखें। ये बातें उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं पर घोषणाओं के दौरान कही।