गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो बॉयफ्रेंड को हो गया सास से प्यार 6 बच्चों की दादी के साथ हुआ फरार


 नई दिल्लीः कहते हैं कि प्यार अंधा होता है लेकिन कई बार प्यार इतना अंधा हो जाता है कि हैरानी होती है ऐसी सोच पर एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक की गर्लफ्रेंड गर्भवती हुई तो उसे अपनी सास से ही प्यार हो गया. इतना ही नहीं जब गर्लफ्रेंड बच्चे को जन्म देने के बाद घर लौटी तो उसकी मां और उसका बॉयफ्रेंड दोनों साथ में फरार हो चुके थे. यह घटना ब्रिटेन के ग्लूस्टरशायर शहर की है.

लॉकडाउन के दौरान हुआ प्यार
बता दें कि जेस एलड्रिज (24 वर्ष) गर्भवती थी और इसी दौरान कोरोना महामारी के चलते ब्रिटेन में लॉकडाउन लग गया. ऐसे में जेस अपने बॉयफ्रेंड रेयान शेल्टन (29 वर्ष) के साथ अपनी मां जॉर्जिना (44 वर्ष) और उसके पति के साथ रहने के लिए उनके घर शिफ्ट हो गए.इसी दौरान रेयान शेल्टन और उसकी सास जॉर्जिना के बीच अफेयर की शुरूआत हो गई. जब जेस बच्चे की डिलीवरी के बाद अस्पताल से अपने घर पहुंची तो तब तक उसका बॉयफ्रेंड रेयान, उसकी मां जॉर्जिना के साथ फरार हो चुका था. फिलहाल दोनों साथ रह रहे हैं.

हैरान बेटी ने मां के लिए कही ये बात
जेस ने बताया कि उसे तब ही दोनों पर शक हो गया था जब दोनों बकार्डी पीने के बहाने किचन में जाते थे. जेस ने दुखी होते हुए कहा कि यह कमाल का धोखा है, आप उम्मीद करते हैं कि नई दादी अपने पोते के प्यार करेगी ना कि उसके पिता को! जेस की पहले से एक दो साल की बेटी भी है.

टैक्सट मैसेज से किया ब्रेकअप
जेस ने बीती 28 जनवरी को बेटे को जन्म दिया. इसके कुछ घंटे बाद ही उसके बॉयफ्रेंड ने टैक्सट मैसेज भेजकर उसके साथ ब्रेकअप कर लिया और जब तक जेस अपने घर पहुंचती उसका बॉयफ्रेंड उसकी मां के साथ फरार हो चुका था. बता दें कि जॉर्जिना 6 बच्चों की दादी है.

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image