सीधे से करीब 7:00 बजे सतना की ओर रामपुर नैकिन मार्ग से बस रवाना हुई थी।
जो कि रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर आगे पटना पुल के पास नहर में बस गिर गई है, बस में सवार यात्रियों का जीवन संकट में है।
अभी तक मिली जानकारी के आधार पर इसकी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पानी में समाई बस का अता पता नहीं चल पा रहा है वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि 4 लोगों का शव पानी में तैरता हुआ ऊपर आ गया है। जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है।
रामपुर नैकिन पुलिस अपने दलबल सहित घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को अंजाम दे रही है, वही सीधी जिले के आला अधिकारी लगातार फोन माध्यम से पल-पल की जानकारी संग्रहित कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि स्थल से लगभग 1 किलोमीटर आगे सीधी जिला और सतना जिले का सेंटर पॉइंट है ।उक्त घटना है कैसे घटित हुई इसके पीछे मुख्य वजह क्या है आखिर नहर में गिरी इन सारे विषयों पर जल्दी हम आपको सूचित करेंगे।
इन सब घटनाओं के बीच 7 लोग जीवित एवं सुरक्षित है। रेस्क्यू टीम के द्वारा बचा लिए गए हैं । उनके अनुसार बस में लगभग 55 से ज्यादा यात्री सवार थे उक्त बस परिहार बस सर्विस डभौरा की बताई जा रही है जो कि शहडोल सीधी सतना लाइन में चला करती थी।