सीधी से सतना जा रही बस नहर में डूबने से कई लोगों की जल समाधि लेने की खबर है 5 लोग तैर कर बाहर निकले

 

सीधे से करीब 7:00 बजे सतना की ओर रामपुर नैकिन मार्ग से बस रवाना हुई थी।
जो कि रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर आगे पटना पुल के पास नहर में बस गिर गई है, बस में सवार यात्रियों का जीवन संकट में है।
अभी तक मिली जानकारी के आधार पर इसकी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पानी में समाई बस का अता पता नहीं चल पा रहा है वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि 4 लोगों का शव पानी में तैरता हुआ ऊपर आ गया है। जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है।

रामपुर नैकिन पुलिस अपने दलबल सहित घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को अंजाम दे रही है, वही सीधी जिले के आला अधिकारी लगातार फोन माध्यम से पल-पल की जानकारी संग्रहित कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि स्थल से लगभग 1 किलोमीटर आगे सीधी जिला और सतना जिले का सेंटर पॉइंट है ।उक्त घटना है कैसे घटित हुई इसके पीछे मुख्य वजह क्या है आखिर नहर में गिरी इन सारे विषयों पर जल्दी हम आपको सूचित करेंगे।

इन सब घटनाओं के बीच 7 लोग जीवित एवं सुरक्षित है। रेस्क्यू टीम के द्वारा बचा लिए गए हैं । उनके अनुसार बस में लगभग 55 से ज्यादा यात्री सवार थे उक्त बस परिहार बस सर्विस डभौरा की बताई जा रही है जो कि शहडोल सीधी सतना लाइन में चला करती थी।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image