15 वर्ष की उम्र में नेटवर्क कंपनी के अवार्ड से नवाजे गए नगरपरिषद मझौली के दीपक द्विवेदी

 

15 वर्ष की उम्र में नेटवर्क कंपनी के अवार्ड से नवाजे गए दीपक।


 ।एक सामान्य परिवार के बालक अति  उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है  प्राप्त जानकारी के अनुसार  दीपक द्विवेदी पिता रामशिरोमणि द्विवेदी निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 2 जो मिडिल क्लास फैमिली से आते है वे पढ़ाई के साथ साथ नेट मार्केटिंग भी काम करते हुए अति कम समय मे  बड़ा नेटवर्कर बन गए। इनके द्वारा बताया गया कि  इसकी शुरआत जून 2020 से मैं  रेनॉट्स नोवा नाम की कंपनी जॉइन की 2महीने के अंदर  बड़ी कंपनी अचीवमेंट ज्वाइन किया तथा इस दौरा मेहनत करते हुए अपना नाम  आगे बढ़ाया  और  पूरे मध्यप्रदेश  में 15 लड़के  अचीव रैंक पर  पहुंचे  जिनमें से  आठवां स्थान  इनका था आगरा में रखे गए  चार पांच दिवसीय  प्रोग्राम में उनको अवार्ड रिवॉर्ड से कंपनी द्वारा नवाजा गया। इनके इस उपलब्धि से इनके माता-पिता के साथ जात परिवार तथा नगर के लोग हर्षित हैं वही वरिष्ठ जानो की माने तो आज के बेरोजगार युवाओं को इस छोटे से बालक द्वारा हासिल किए गए मुकाम का अनुसरण कर अपना भी नाम रोशन कर सकते हैं।

।एक सामान्य परिवार के बालक अति  उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है  प्राप्त जानकारी के अनुसार  दीपक द्विवेदी पिता रामशिरोमणि द्विवेदी निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 2 जो मिडिल क्लास फैमिली से आते है वे पढ़ाई के साथ साथ नेट मार्केटिंग भी काम करते हुए अति कम समय मे  बड़ा नेटवर्कर बन गए। इनके द्वारा बताया गया कि  इसकी शुरआत जून 2020 से मैं  रेनॉट्स नोवा नाम की कंपनी जॉइन की 2महीने के अंदर  बड़ी कंपनी अचीवमेंट ज्वाइन किया तथा इस दौरा मेहनत करते हुए अपना नाम  आगे बढ़ाया  और  पूरे मध्यप्रदेश  में 15 लड़के  अचीव रैंक पर  पहुंचे  जिनमें से  आठवां स्थान  इनका था आगरा में रखे गए  चार पांच दिवसीय  प्रोग्राम में उनको अवार्ड रिवॉर्ड से कंपनी द्वारा नवाजा गया। इनके इस उपलब्धि से इनके माता-पिता के साथ जात परिवार तथा नगर के लोग हर्षित हैं वही वरिष्ठ जानो की माने तो आज के बेरोजगार युवाओं को इस छोटे से बालक द्वारा हासिल किए गए मुकाम का अनुसरण कर अपना भी नाम रोशन कर सकते हैं।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image