15 वर्ष की उम्र में नेटवर्क कंपनी के अवार्ड से नवाजे गए दीपक।
।एक सामान्य परिवार के बालक अति उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक द्विवेदी पिता रामशिरोमणि द्विवेदी निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 2 जो मिडिल क्लास फैमिली से आते है वे पढ़ाई के साथ साथ नेट मार्केटिंग भी काम करते हुए अति कम समय मे बड़ा नेटवर्कर बन गए। इनके द्वारा बताया गया कि इसकी शुरआत जून 2020 से मैं रेनॉट्स नोवा नाम की कंपनी जॉइन की 2महीने के अंदर बड़ी कंपनी अचीवमेंट ज्वाइन किया तथा इस दौरा मेहनत करते हुए अपना नाम आगे बढ़ाया और पूरे मध्यप्रदेश में 15 लड़के अचीव रैंक पर पहुंचे जिनमें से आठवां स्थान इनका था आगरा में रखे गए चार पांच दिवसीय प्रोग्राम में उनको अवार्ड रिवॉर्ड से कंपनी द्वारा नवाजा गया। इनके इस उपलब्धि से इनके माता-पिता के साथ जात परिवार तथा नगर के लोग हर्षित हैं वही वरिष्ठ जानो की माने तो आज के बेरोजगार युवाओं को इस छोटे से बालक द्वारा हासिल किए गए मुकाम का अनुसरण कर अपना भी नाम रोशन कर सकते हैं।
।एक सामान्य परिवार के बालक अति उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक द्विवेदी पिता रामशिरोमणि द्विवेदी निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 2 जो मिडिल क्लास फैमिली से आते है वे पढ़ाई के साथ साथ नेट मार्केटिंग भी काम करते हुए अति कम समय मे बड़ा नेटवर्कर बन गए। इनके द्वारा बताया गया कि इसकी शुरआत जून 2020 से मैं रेनॉट्स नोवा नाम की कंपनी जॉइन की 2महीने के अंदर बड़ी कंपनी अचीवमेंट ज्वाइन किया तथा इस दौरा मेहनत करते हुए अपना नाम आगे बढ़ाया और पूरे मध्यप्रदेश में 15 लड़के अचीव रैंक पर पहुंचे जिनमें से आठवां स्थान इनका था आगरा में रखे गए चार पांच दिवसीय प्रोग्राम में उनको अवार्ड रिवॉर्ड से कंपनी द्वारा नवाजा गया। इनके इस उपलब्धि से इनके माता-पिता के साथ जात परिवार तथा नगर के लोग हर्षित हैं वही वरिष्ठ जानो की माने तो आज के बेरोजगार युवाओं को इस छोटे से बालक द्वारा हासिल किए गए मुकाम का अनुसरण कर अपना भी नाम रोशन कर सकते हैं।