माँ के साथ लकड़ी लेने गई 12 वर्षीय बालिका हुई तेंदुए की शिकार


 माँ के साथ लकड़ी लेने गई 12 वर्षीय बालिका हुई तेंदुए की शिकार।-


--घटनापुलिस थाना मझौली के वन परिक्षेत्र मड़वास का है जहां आज 20 फरवरी को सुबह कुछ महिलाओं एंव माँ के साथ लकड़ी लेने गई 12 वर्षीय बालिका तेंदुए की शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोज सिंह पिता शिवनारायण सिंह उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी खजुरिहा मां एवं गांव की महिलाओं के साथ झपरी के जंगल में लकड़ी लेने गई थी।जहां पर तेंदुए ने बालिका पर आक्रमण कर गर्दन मुह में दबा माँ के पास से घसीटते हुए 200 मीटर ले गया। महिलाओं द्वारा हो हल्ला करने पर किसी तरह बच्ची को छोड़ तेंदुआ भाग खड़ा हुआ तब तक बालिका की जान जा चुकी थी। बता दें कि यह घटना संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन की बताई जा रही है जिसमें वन विभाग की भी लापरवाही होना भी नकारा नहीं जा सकता एक और जहां भारी पैमाने पर हरे वृक्षों की कटाई होना साबित हो रहा है वही लोग जंगली जानवरों के शिकार हो रहे हैं यदि वन विभाग अपनी जिम्मेदारियों को निभाए तो शायद इस तरह की घटनाओं से निजात मिल सकती।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image