मझौली नगर परिषद वार्ड 11 संचारित हो रही श्रीमद् भागवत कथा। प्रेमरस वाणी से कथा सुन मन मुग्द हो रहे श्रोता।


 मझौली नगर में संचारित हो रही श्रीमद् भागवत कथा।

प्रेमरस वाणी से कथा सुन मन मुग्द हो रहे श्रोता।

। मझौली नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसखा शर्मा अपनी पूज्य माता शांति तिवारी को उनके सुख शांति हेतु श्रीमद् भागवत कथा महापुराण आपने निज निवास सपीनिहा टोला वार्ड क्रमांक 11 नगर परिषद मझौली में आयोजित किए हैं जहां पर श्री श्री 108 श्री गुरुकुल परम पूज्य श्री नारायण पांडे जी महाराज(गौरदहा) के मुखारविंद से प्रेम भरी रस मधुर वाणी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण संचारित की जा रही है जहां पर क्षेत्र के भक्तगण महिला पुरुष काफी संख्या में पहुंच कर इस रसभरी मधुर वाणी से संचारित की जा रही कथा का श्रवण कर मन मुग्द हो रहे हैं बता दें कि यह कथा 2 फरवरी 2021दिन मंगलवार शुभ शगुन माघ कृष्ण पक्ष पंचमी से प्रारंभ की गई है जिस का समापन व चढ़ोत्तरी 9 फरवरी मंगलवार एवं ब्राह्मण भोज तथा भंडारा 10 फरवरी दिन बुधवार को संपन्न होगा ।विदित हो कि यह कथा सुबह 7 से 12:30 एवं शाम 3से 7बजे तक संचारित की जा रही है। आयोजक परिवार द्वारा क्षेत्रवासियों से इस शुभ अवसर पर संचारित श्रीमद् भागवत कथा महा पुराण श्रवण करने की अपील की गई है।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image