देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्थित नैशनल वॉर मेमोरियल जाकर वीरगति प्राप्त करने वाले देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए खास तरह की पगड़ी का चुनाव किया है। उन्होंने इस बार गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जामनगर के शाही परिवार की तरफ से ऐसी पगड़ी उन्हें तोहफे में दी गई थी।
गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल गणतंत्र दिवस पर अलग तरह की पगड़ी पहने नजर आते है। पिछले साल उन्होंने 'बंधनी' पहनी थी जो कमर तक है। केसरिया रंग की पगड़ी में पीला रंग भी समाहित था।