क्षेत्र में व्याप्त खाद बीज एवं विद्युत कटौती समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिंतामणि तिवारी, रामकुमार सिंह, यमुना प्रसाद वर्मा की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश भोपाल के नाम से तहसील कार्यालय मझौली में आकर अनुविभागीय दंडाधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत को ज्ञापन पत्र सौपे है। सौपे गए ज्ञापन पत्र से मांग की गई है कि मझौली मड़वास डीसी अंतर्गत जारी विद्युत कटौती तथा किसानों को समय पर खाद बीज ना मिलने से किसानों गरीबों को काफी परेशानियां आ रहे हैं यहां तक की सोसाइटियों में खाद की उपलब्धता ना हो पाने के कारण किसानों को दुगने एवं तिगुने रेट पर कालाबाजारी की खाद खरीदनी पड़ रही है । इस समस्या को शीघ्र समाधान किया जाए । सौपे गए ज्ञापन पत्र में क्रमवार सात समस्याओं का उल्लेख किया गया है जिसमें अघोषित विद्युत कटौती में सुधार करना, मनमानी विद्युत बिल उगाही पर रोक लगाना, समय पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराना, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में निर्माण कराए गए प्रधानमंत्री आवास की अंतिम किस्त का भुगतान करना, बिजली की लो वोल्टेज समस्या दूर करना, नगर पंचायत मझौली में भूमिहीन हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराना, जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलना, आदि प्रमुख रूप से शामिल किया गया है जिन समस्याओं को दूर करने का कहा गया है अन्यथा की स्थिति में कार्यालयों का घेराव भी कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाएगा। ज्ञापन सौंपा जाते समय कांग्रेस के वरिष्ठ एंव कनिष्ठ नेता चिंतामणि तिवारी, रामकुमार सिंह, मदन मोहन तिवारी ,जमुना प्रसाद वर्मा, सुधींद्र शुक्ला ,प्रदीप दीक्षित ,ललित श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह गौतम, प्रदीप सिंह, संतोष शर्मा ,संजय सिंह, दिवाकर सिंह,जगतभान यादव, विकास पांडे ,धर्मेंद्र सिंह ,संदीप द्विवेदी, हरिशंकर पनिका ,शिवराज कोल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस ने महामहिम के नाम सात सूत्री समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन