मामला नगर परिषद मझौली का है जहां कुछ ही दिन पूर्व मझौली नगर परिषद में राजेश भदौरिया को पदस्थ किया गया था लेकिन एक माह बीता नही था कि दूसरे राजस्व उप निरीक्षक आर एस त्रिपाठी को नगर परिषद मझौली की कमान सौंपते हुए राजेश भदौरिया को मूल पद पर वापस किया गया था जिसको लेकर राजेश भदौरिया द्वारा कोर्ट का शरण लिया गया जहां से जहां से स्टे आर्डर प्राप्त कर एक बार पुनः मझौली नगर परिषद में सीएमओ पर पदस्थ हुए हैं जो कल दिनांक 16 सितंबर 2020 को कार्यभार संभाल लिए है।
राजेश भदौरिया बने रहेंगे मझौली सीएमओ मिला स्टे।