- पशु तस्कर जिले के हर गांव से पड़वा और गाय भैंस की तस्करी होती है इसकी जानकारी प्रशासनिक अमला को भी शायद मालूम है इसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं की ना होने के कारण पर्स तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं , घटना विगत 06 सितम्बर 2020 रात्रि लगभग 09 बजे की है जहां सीधी ब्यौहारी रोड छुही गांव में भैंस पड़वे से लदा वाहन 711 जो सीधी तरफ से ब्यौहारी की ओर जा रहा था। वहीं 02 युवक जो सिंगरौली हीरो एजेन्सी से न्यू मोटर सायकल एच एफ डिलक्स लेकर अपनें घर सीधी की तरफ जा रहे थे। जो तेज रप्तार वाहन की चपेट में आनें से लगभग 100 मीटर तक रोड में घसिलते रहे तथा दोनों की मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी मझौली उपनिरिक्षक एस. के. द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पेन्द्र पिता बृजमोहन सिंह गोंड एवं संतोष पिता रामजियावन सिंह गोंड की मृत्यु हो गई निवासी सेधाव थाना मझौली 1109वाहन जिसमें 23 नग भैंस पडवे लदे थे कि चपेट में आनें से हो गई। जिसका मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त वाहन में आगे पीछे लगे नम्बर प्लेट में अलग-अलग पाया गया है। जिसके तहत वाहन के पीछे लिखे नम्बर को टेस्ट किया गया तो मुबारक खान छवारी का नाम दिख रहा है। तथा लोगों के बताये अनुसार भी वाहन मुबारक खान का पता चल रहा है। लिखे नम्बर में भिन्नता होनें के कारण 420 का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है। क्योकि वाहन के आगे यूपी 72एटी3474 अंकित है। तथा पशु अत्याचार अधिनियम 11-1972 की तहत कार्यवाही की गई है। वाहन में लदे 23 नग पषुओं में 03 भैंस 20 पड़वे हैं वाहन में 02 नम्बर होनें के कारण वाहन मालिक का वास्तविक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। वास्तविक रिकार्ड उपलब्ध हो जानें पर कार्यवाही की जायेगी। मीडिया द्वारा जब थाना परिसर में खड़े वाहन का जायजा लिया गया तो आगे-पीछे दोनों साईड के नम्बर प्लेट लगे नहीं पाये गये।
पशु तस्कर वाहन 1109 की चपेट में आनें से बाईक सवारों की मौत