मझौली जनपद के ग्राम पंचायत चंदौहीडोल में कराया गया गृह प्रवेष क्षेत्रीय विधायक के साथ जिला कलेक्टर रहे उपस्थिति

  प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण काल कि अवधि में पूर्ण कराये गये आवासों में प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित गृह प्रवेष कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत चन्दौहीडोल ग्राम हिंगमनिया के पांच हितग्राहियों को गृह प्रवेष कराया गया। कार्यक्रम निर्धारित समयानुसार मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम कि उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जहां पर जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के साथ जिले एवं ब्लाक का प्रषासनिक अमला मौजूद रहा वहीं क्षेत्रीय विधायक के साथ भाजपा पार्टी के संगठन प्रभारी एवं वरिष्ट तथा कनिष्ट कार्यकर्ता उपस्थिति रहे कार्यक्रम का प्रारंभ डिजिटल प्रसारण के साथ सुबह 10.30 से प्रारंभ किया गया जहां पर कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। दादर स्पोर्ट एवं म्यूजिक संस्थान द्वारा सरस्वती वंदना के साथ स्वागत एवं संगीत का श्रवण कराया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा सीधी हितग्राहियो से वीडियों कांन्फेसिंग के माध्यम से हितग्राहियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ हि अजीविका मिषन द्वारा प्रदान योजना की भी जानकारी हितग्राहियों द्वारा ली गई। प्रधानमंत्री का वीडियो कांन्फेन्स कार्यक्रम समाप्ति उपरांत जिला कलेक्टर सीधी द्वारा उपस्थिति जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा गया कि जिले में बहुत सारी हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित हैं जिनका क्रियान्वयन समुचित ढंग से किया जा रहा है। आप लोग भी यदि इसमें सहयोग दिये तो निष्चित ही षासन की योजना जन-जन तक पहुंच सकती है। कोविड-19 काल में जिले में 3406 प्रधानमंत्री आवास तैयार किये गये है। जिनमें आज गृह प्रवेष कार्यक्रम कराया जा रहा है। वहीं मुख्य अतिथि कुंवर सिंह टेकाम द्वारा अपनें संबोधन में षासकीय योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुये कहा गया कि प्रधानमंत्री का सपना था कि हर व्यक्ति के पास पक्का माकान हो जिसका असर देष में दिख रहा हैं । हमारी सरकार की कई हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित हैं जिनका क्रियान्वयन समुचित ढंग से किया जा रहा है। कलेक्टर सीधी की तारीफ करते हुये कहा गया कि हमें कई कलेक्टरों के साथ कार्य करनें का अवसर प्राप्त हुआ है। किन्तु आप जैसे कलेक्टर हमें पहली बार मिले है। जिनके साथ कार्य करनें का कुछ और ही आभास हो रहा है। कार्यक्रम का मंचीय संचालन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक कनक द्विवेदी द्वारा किया गया। 
हितग्राहियों को प्रदान किया गया सामग्री एवं राषि-इस अवसर पर जन सहयोग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही को कम्बल, पांच वर्तन, 1100-1100 रूपये के साथ के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तु मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान कराया गया। जिसमें राममिलन बैगा, बाबूलाल बैगा, महावली सिंह, सीताराम बैगा, नन्दलाल सिंह, आदि प्रभावित हुये। 
इनकी रही उपस्थितिः-क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता एवं संगठन प्रभारी अखिलेष पाण्डेय, यू.के.श्रीवास्तव, कृष्णलाल पयासी, लवकेष सिंह, अखिलेष जायसवाल,  रोहणी रमण मिश्रा, प्रवीण तिवारी, हितेष गुप्ता तथा प्रषासनिक अमले में जिला कलेक्टर रवीन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. एस.पी.षुक्ला अनुविभागीय अधिकारी मझौली, आनंद सिंह राजावत, सी.ई.ओ. मझौली एस.एम.द्विवेदी, तहसीलदार मझौली बी.के.पटेल, नायब तहसीलदार संजय मिश्राम एस.डी.ओ ए.के.द्विवेदी आर.ई.एस., ग्राम पंचायत सरपंच दयावती सिंह, उपसरपंच रोहणी रमण मिश्रा, उपयंत्री इन्द्रलाल सिंह, पी.सी.ओ रोषनलाल गुप्ता, दादर सरपंच संतोष तिवारी, समन्वयक राजेन्द्र मिश्रा, डाटा इंन्ट्री आपरेटर अरबिन्द तिवारी, अजीविका मिषन प्रबंधक चंन्द्रकान्त सिंह, आदि के साथ जनपद एवं तहसील के कर्मचारी अधिकारी तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि व लोग उपस्थिति रहे।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image