दर्दनाक सड़क हादसा : रेत लोड हाईवा वाहन बाइक सवार को कुचला। घटनास्थल पर मौत

घटना 13 सितंबर 2020 दिन रविवार की है  जहाँ सुबह  9:00 बजे के करीब वाहन के यहां जाने के लिए घर से निकले 36 वर्षीय युवक की जान रेत से लोड तेज रफ्तार हाईवा वाहन की चपेट में आ जाने से चली गई । जिसको देखते - देखते सड़क पर भीड़ एकत्रित हो गई तथा घटना को लेकर विरोध जताया जाने लगा। घटना की भनक पुलिस को लगते ही एसडीओपी अभिनव बारंगे एवं थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक एसके द्विवेदी मौके पर पहुंचे लोगों को समझाइश देते हुए घटना स्थल का मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  मृतक राजकुमार पिता सुखसेन प्रजापति उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत तिंलवारी ग्राम पोंड़ी थाना मझौली अपने घर से सुबह तकरीबन 9:00 बजे बहन के घर खैरी कुसमी जाने के लिए बाइक से निकला था घर से कुछ ही दूरी गंगई गांव में तिलवारी जनकपुर रोड में जोगीपहाड़ी की ओर से आ रहा रेत से लोड तेज रफ्तार हाईवा वाहन कुचलते हुए भाग निकला मृतक का सर पिस जाने से मौके पर मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाग रहे हाईवा को खाम्ह्घाटी में रुकवाया गया किंतु वह निकल गया जो अभी तक मझौली थाने नहीं पहुंच पाया है । वही सूत्रों से  मिली जानकारी अनुसार हाइवा वाहन का नंबर सही पता नही चल रहा है। रेत निकासी को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है की इस समय जबकि क्षेत्र के समस्त रेत खदानें बंद है रेत कहां से निकल रहा है जिम्मेदार विभाग कहां लापता हो गए हैं जबकि अवैध परिवहन मैं लिप्त वाहन आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं फिर हाल मझौली थाने में मर्म कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है अब देखना होगा कि क्या घटना कारित वाहन पुलिस के हत्थे लग पाएगा या नहीं।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image