अरविंद सिंह परिहार हिंदू एकता निर्माण संघ के वरिष्ठ प्रकोष्ठ एवं आशीष युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त । धीरेश मिश्रा को धौहनी का प्रभार।

हिंदू एकता निर्माण संघ के बैठक 20 सितंबर 2020 दिन रविवार को मझौली उपखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डागा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जिला अध्यक्ष कमलाकांत द्विवेदी , जिला प्रभारी अभिलेख दुवेदी (निकिल)जिला मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला की उपस्थित में आयोजित की गई। जहां पर लगभग आधा सैकड़ा लोग उपस्थित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत शिव शंकर की पूजा अर्चना के बाद की गई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया उपस्थित जनों की राय पर जिला अध्यक्ष द्वारा विधानसभा प्रभारी तथा मझौली ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की गई जिसमें धीरेश मिश्रा को धौहनी विधानसभा  प्रभारी, अरविंद सिंह परिहार को मझौली ब्लाक के वरिष्ठ प्रकोष्ठ तथा आशीष साकेत को युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। तथा 1 सप्ताह के अंदर कार्यकारिणी का गठन कर जिला संगठन को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया है ।साथ ही सुदर्शन न्यूज़ चैनल को समर्थन प्रदान करते हुए नारे लगाए गए । इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक भी बैठक में उपस्थित होकर संघ के उद्देश्य से अवगत हो कर सराहना करते दिखे  जिसमे अधिवक्ता पवन तिवारी, पंडित अश्वनी दुवेदी, महेश दिवेदी, निराला दुवेदी, राजेन्द्र सिंह, अमरीश दुवेदी, पवन,उमाकांतआदि उपस्थित रहे,


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image