टिकरी ग्राम पंचायत सचिव की गुंडागर्दी आई सामने पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी एवं मां बहन की गाली देने का मामला आया सामने

मध्य प्रदेश जिला सीधी ग्राम पंचायत  के सचिव महेंद्र कुमार शुक्ला की गुंडागर्दी सर चढ़कर बोलने लगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद चौहान शेरगांव जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष है ग्राम पंचायत के सचिव उनको मां बहन की गाली देते हुए कहा गया नेतागिरी कर रहे हो मैं तुम्हारी नेतागिरी अभी  उतारता हूं और एक पत्थर लेकर आगे बढ़े उसी बीच ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए आनंद सिंह शेरगांव को वहां से रवाना कर दिया जबकि मामले की असलियत यह है कि जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी टिकरी ग्राम पंचायत के कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे उसी बीच आनंद सिंह शेर गांव अपने घर की ओर जा रहे थे श्री सिंह ने देखा कि जिला पंचायत के अधिकारी आए हुए हैं तो श्री सिंह भी पहुंच गए उसी बीच जो निर्माण कार्य ग्राम पंचायत  में चल रहा था उस कार्य को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने देखते ही कहा किया निर्माण कार्य गलत हो रहा है जिस निर्माण कार्य को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने गलत ठहराया था वह निर्माण कार्य का  नाम शौचालय निर्माण जो गलत जगह पर निर्माण कराया जा रहा था उसे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा या शौचालय निर्माण या तो हार सेकेंडरी के पास होना चाहिए या स्टेडियम के पास होना चाहिए जिनकी बातों का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता आनंद सिंह शेर ने कहा कि आदरणीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी सही बोल रहे हैं ऐसा ही होना चाहिए ताकि शौचालय के उपयोग सही ढंग से किया जा सके उसी बीच जब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वहां से जिले की ओर रवाना हो गए तभी ग्राम पंचायत के सचिव महेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने एवं गाली-गलौच करते हुए पत्थर का टुकड़ा लेकर आगे बढ़ने लगा उसी बीच ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हो टिकट सच्ची को समझाया लेकिन एक ग्राम पंचायत के सचिव की गुंडागर्दी ग्रामीण भौ चक्के रह गए ग्राम पंचायत सचिवों के विषय में भली बात अधिकारियों से लेकर नेताओं तक को पता है कि मजदूरों की मजदूरी तक डकार जाते हैं भ्रष्टाचार में डूबी है  सचिव की गुंडागर्दी सामने आई है


 


 


इनका कहना है पूर्व  जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह चौहान शेरगाव 


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण गलत जगह पर हो रहा है इसे तोहार सिकरी सिकरी या स्टेडियम के पास होना चाहिए लोग इसका उपयोग कर सकें मेरे द्वारा इन्हीं बातों का समर्थन करने पर मेरे साथ ग्राम पंचायत अधिकारी के सचिव द्वारा धमकी दी गई एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग कर किया गया मैं मड़वास चौकी में लिखित शिकायत भी किया हूं


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image