पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत सीधी की कमान संभालते ही अपराधियों पर एवं स्थाई वारंटी ओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थाई वारंटीओं के अभियान के तहत एसडीओपी कुसमी थाना प्रभारी मझौली के दिशा निर्देश पर स्थाई वारंटी नारायण गुप्ता पिता राम जिया मन गुप्ता साकिन खड्डी खुर्द का निवासी है जिसका प्रकरण क्रमांक237/17धारा 294-323-506 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया स्थाई वारंटी को पकड़ने में मुख्य भूमिका प्रधान आरक्षक नारायण सिंह परिहार आरक्षक महेंद्र सिंह आरक्षक चूड़ामणि सिंह शामिल रहे
स्थाई वारंटी को मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार