पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत एसडीओपी कुसमी मझौली अभिनव कुमार बारंगे एवं थाना प्रभारी मझौली एसके द्विवेदी के निर्देशानुसार स्थाई वारंटी लल्लू उर्फ मोहन लाल पिता भैया लाल यादव निवासी ग्राम कनकटी पुलिस चौकी खड्डी थाना रामपुर को मझौली पुलिस द्वारा 23 अगस्त को उसके निवास से गिरफ्तार किया जाकर 24 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया इसी गिरफ्तारी करने में पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रधान आरक्षक 24 नारायण सिंह परिहार 311 गोपाल सिंह आरक्षक 551 उदय प्रकाश तिवारी शामिल रहे बता दें कि आरोपी के खिलाफ मझौली थाने में प्रकरण क्रमांक 210 /10 धारा 279-337-304A आईपीसी पंजीबद्ध था जिसके खिलाफ सिविल न्यायालय में मझौली द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसके तहत गिरफ्तार किया गया है
स्थाई वारंटी को मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार