घटना मझौली के समीप ग्राम ताला निवासी 25 वर्षीय युवक अनूप उर्फ विपुल बैस पिता भगवानदीन बैस की मौत सड़क दुर्घटना में 23 अगस्त की रात्रि 10:00 से 11:00 के बीच हो गई जिसकी मौत को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचकर हंगामा खड़ा किया जिसमें माग की गई कि उक्त मामले में हत्या का मामला दर्ज किया जााये मेड़़िकल टीम से युवक का पोस्टमार्टम कराया जाए पुलिस अधीक्षक द्वारा दूरभाष पर परिजनों को निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन देकर समझाइश दी गई तब जाकर परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनूप बैस एवं घनश्याम बैस चार पहिया वाहन जिसका नंबर एमपी 19 सीसी 0 443 जो मृतक के साथी घनश्याम की है जो गृृह निवास की तरफ से व्यौहारी की ओर जा रहे थे पा़ड छादा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार अनुप पिता भगवानदीन बस उम्र 35 वर्ष निवासी ताला थाना मझौली की मृत्यु हो गई संभावना व्यक्त की जा रही है कि रोड में बने गड्ढे में फस कर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने मील के पत्थर से जा टकराई जिससे मील का पत्थर उखाड़ गया जिससे सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा सड़क में पढ़े युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जिसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया अनूप बैस के अत्याधिक चोट लगने एवं बेहोश हो जाने पर उसके अन्य साथी पुलिस एवं लोगों को आते देख वहां से भाग निकले जिन्हें पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है भाग जाने की वजह से ही शायद परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं जिसका मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है मृत्यु का सही पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा
सड़क हादसे में गई विपुल की जान परिजनों ने जताई हत्या की आशंका