नगर पंचायत मझौली के द्वारा एक मास्क ,अनेक जिंदगी अभियान का हुआ शुभारंभ।।

 मझौली~ देश मे फैल रहे सक्रमण रोग की रोकथाम के लिए विगत 4-5 माह से लगातार शासन प्रशासन द्वारा कई तरह के अभियान चलाकर फैल रहे कोविड -19 सक्रमण रोग के रोक थाम के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है ।वही विगत दिनों से सीधी जिले में भी कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा ।जिसके  रोक थाम के जिए जिला प्रशासन के द्वारा  एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत निशुल्क मास्क वितरण किए जाने का निर्देश नगरीय क्षेत्र में दिया गया है।जिसको  तवज्जो देते हुए नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी मझौली राजेश भदौरिया नगर परिषद मझौली में 1अगस्त से शुभारंभ किया है। परिषद क्षेत्र अंतर्गत जगह जगह फ्लेक्स बोर्ड लगाकर लोगों को संक्रमण रोग के बचाव के लिए जन जागरूक किया जा रहा है। वही निशुल्क मास्क का वितरण भी कराया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा  लोगों को जानकारी देते हुए  बताया गया है कि  नगर परिषद  मझौली में  मास्क बैंक संचालित  किया जा रहा है  इसका उद्देश्य है कि  हर जरूरतमंद  लोगों तक  यह मास्क  पहुंचे जिससे लोगों से अपील की जाती है कि जो भी मास्क दान करना चाहते हैं नगर परिषद के मास्क बैंक से मास्क प्राप्त कर हर एक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं जिससे क्षेत्र में फैल रहे संक्रमण रोग के बचाव में आपकी सहभागिता हो सके और समुचित ढंग से जरूरतमंद लोगों तक यह मॉस्क पहुंच जाए नगर पालिका अधिकारी राजेश भदौरिया द्वारा 1 अगस्त 2020 को नगर परिषद कर्मचारियों के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर फैल रहे संक्रमण रोग के बचाव के उपाय का समझाइश देते हुए लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में बिना मास्क लगाए ना जाएं जहां तक हो सके तो बगैर काम के घर से बाहर ना निकले खेती किसानी में मन लगाएं किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो वार्ड प्रभारियों द्वारा अपनी समस्या हम तक पहुंचा सकते हैं उन्होंने आगे यह भी कहा है कि इस बेसिक महामारी में यदि आप लोग शासन प्रशासन का सहयोग  लगन शीलता के साथ करते हैं तो निश्चित ही हम यह जंग  जीत सकते हैं  साथ ही  नगर वासियों को  साफ सफाई का विशेष रूप से  ध्यान देने को  कहा गया है इस  अभियान में  मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश भदौरिया के साथ  नगर परिषद के  अधिकारी  कर्मचारी लालजी सिंह  अमित सिंह विजय सिंह राजेंद्र सिंह  छोटेलाल तिवारी  तोषण प्रसाद मिश्रा  पृथ्वीराज सिंह  अनुज सिंह  बुद्धिमान गुप्ता समय लाल सिंह आदि  प्रमुख रूप से  उपस्थित रहकर  अभियान को  सफल बनाने में लगे रहे ।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image