नाग मारने से गुस्साई नागिन का इंतकाम...2 दिन में 26 को डसा

बहराइच
नागिन ने एक-दो नहीं एक-एक करके 26 लोगों को डस लिया। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है। जी हां, यूपी के बहराइच जिले में नागिन के इंतकाम की हैरान कर देने वाली दास्तां सामने आई है। बताया जा रहा है कि नाग पंचमी के दिन नाग को मारे जाने से गुस्साई नागिन अब इलाके के लोगों को डस रही है।
मामला बहराइच के रुपईडीहा थाने के बाबागंज इलाके का है। यहां इन दिनों खेतों में पानी भर जाने से जहरीले सांपों का निकलना बदस्तूर जारी है। शंकरपुर, चिलबिला, बेलभरिया सहित कुछ गांव में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों सहित आधा दर्जन पशुओं को सांप काट चुका है। शंकरपुर में जानवरों को चारा लगाने जा रहे इबरार को रविवार को एक सांप ने काटने को दौड़ाया। वे भाग कर किसी तरह बच गए। इस बीच किसी ने जहरीले सांप को मार डाला।इसके बाद दो दिनों में संदीप, गुलाबी देवी, शीला देवी, माया देवी, झल्ले, नेहा, धर्म प्रकाश, विपिन, चिरकू, भागीरथ की पत्नी, नगरिया, बैधे, पवन समेत 26 ग्रामीणों को नागिन ने डस लिया है। जिनमें से मुनीष कुमार की रविवार को मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नाग पंचमी के दिन गांव के मंदिर में रह रहे नाग के जोड़े में से नाग को ग्रामीणों ने मार डाला था। तब से गुस्साई नागिन ने गांव में आतंक मचा रखा है।


इसके बाद दो दिनों में संदीप, गुलाबी देवी, शीला देवी, माया देवी, झल्ले, नेहा, धर्म प्रकाश, विपिन, चिरकू, भागीरथ की पत्नी, नगरिया, बैधे, पवन समेत 26 ग्रामीणों को नागिन ने डस लिया है। जिनमें से मुनीष कुमार की रविवार को मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नाग पंचमी के दिन गांव के मंदिर में रह रहे नाग के जोड़े में से नाग को ग्रामीणों ने मार डाला था। तब से गुस्साई नागिन ने गांव में आतंक मचा रखा है।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image