आने वाले आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था को बनाए रखने , क्षेत्र की जानकारी एंव समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य नवागत थाना प्रभारी एसके द्विवेदी द्वारा विगत दिनों 16 अगस्त को मझौली थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं मीडिया के लोग उपस्थित रहे। जिनके द्वारा थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र के समस्याएं एवं ऐसे क्षेत्र जहां हमेशा अशांति का माहौल रहता है जानकारी चाही गई तथा शांति व्यवस्था बनाने के सुझाव के लिए अपील की गई साथ ही आने वाले त्योहारों मैं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए लॉकडाउन नियमों को फॉलो अप करने में क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में नगर वासियों द्वारा नगर की समस्याओं को थाना प्रभारी के समक्ष रखा गया जिस से अवगत होते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल नगर परिषद मझौली के नवागत सीएमओ राजेश भदौरिया को बैठक में बुलाया गया तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक सुझाव मांगे गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जमुना प्रसाद वर्मा द्वारा बताया गया कि मझौली मेन बाजार में जो अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही की गई है वह नाम मत की की गई है यहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है भारी वाहनों के प्रवेश से किसी भी समय घटना घटित हो सकती है। मेन बाजार में फुट पंथीयों द्वारा रोड में ठेले एवं सब्जी की दुकान लगाई जाती है जिससे बाजार में हमेशा जाम की स्थित निर्मित होती रहती है तथा आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इनके लिए उपयुक्त स्थान चयनित किए जाना चाहिए तथा बाजार में लोगों के आवागमन के समय भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाए अन्यथा किसी न किसी दिन अप्रिय घटना घटित हो सकती। वही बैठक में उपस्थित समाजसेवी राम जी तिवारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कहा गया कि चुवाही छादा एवं तहसील, हॉस्पिटल, जनपद ,थाने के साथ साथ चुवाही से मझौली कालेज तक स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की आवश्यकता है लोग अति तीव्र गत से वाहन चलाते हैं जिससे भीड़ भाड़ वाले स्थान पर अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं जिस के निदान के लिए स्पीड ब्रेकर अति आवश्यक है। साथ ही उपस्थित अन्य वरिष्ठ नागरिकों व मीडिया कर्मियों द्वारा क्षेत्र के समस्याओं से थाना प्रभारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली को अवगत कराते हुए व्यवस्था सुधार की मांग की गई इस दौरान थाना प्रभारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा लोगों को अस्वस्थ किया गया है कि यदि आप लोगों का सहयोग और सुझाव मिलता रहे तो आने वाले समय में समस्या दूर की जा सकती है। मझौली क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको द्वारा बाजार के नालियों के बहते गंदे पानी जो मझौली क्षेत्र के कुलदेवी मंदिर मड़फाहा महारानी के प्रांगण में जाकर भरता है जिसकी व्यवस्था किए जाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मांग की गई है इसके निदान के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली द्वारा आश्वासन दिया गया है। अब देखना होगा कि नगर मैं पनप रही समस्याओं के निदान व क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के लिए प्रशासनिक तौर पर क्या कुछ कवायत की जाएगी तथा कहा तक कामयावी हासिल कर पाता है।