मझौली में एक साथ 5 केस मिलने से मची खलबली।आफिसियल कोरोना की भरमा।
खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले मझौली क्षेत्र की है जो अभी तक सुरक्षित था किंतु एकाएक एक साथ पांच केस मिलने से क्षेत्र में खलबली मचा दी है सबसे बड़ी बात यह है कि ज्यादातर ऑफिसियल लोग संक्रमित पाए गए हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक नगर परिषद मझौली एक स्वास्थ्य विभाग मझौली एक सिविल न्यायालय मझौली एक पुलिस विभाग पुलिस चौकी पथरौला के तथा एक ब्लाक के पास सब्जी का धंधा करने वाली महिला को कोरोना संक्रिमित होना पाया गया है
मझौली में एक साथ 5 करोना पॉजिटिव केस मिलने से मची खलबली 4 कर्मचारी एक निवासी