हरियाणा बोर्ड की बड़ी लापरवाही, दिव्यांग छात्रा को गणित में दिए 2 अंक, री-चेकिंग में आए 100

हरियाणा: हरियाणा विद्यालय भिवानी बोर्ड की तरफ की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, हिसार के चौधरी वास गांव में रहने वाली दिव्यांग छात्रा सुप्रिया के साथ हरियाणा विद्यालय भिवानी बोर्ड ने भद्दा मजाक किया।आपको बता दें कि होनहार सुप्रिया को दसवीं बोर्ड की परिक्षा में मात्र 2 अंक ही दिए गए थे और इसके चलते छात्रा बेहद तनाव में आ गई थी। सुप्रिया की आंखों की रोशनी काफी कम है और प्राप्त अंकों की वजह से तनाव में आकर उसने खाना त्याग दिया था। पेपर की रीचेकिंग करवाने के बाद भिवानी बोर्ड ने उसे गणित की परिक्षा में 100 में से 100 अंक दिए गए थे। बोर्ड की तरफ से की गई लापरवाही को देखते हुए परिजनों ने रिचैकिंग फीस का रिफंड मांगा है और साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्रा को राजकीय तौर पर सम्मानित करने की भी मांग की है।बोर्ड की परिक्षा में जहां एक तरफ सुप्रिया को बाकि सभी विषयों में 90 के ऊपर अंक प्राप्त हुए थे, वहीं गणित में 2 अंक मिलने की वजह से छात्रा बेहद परेशान हो गई थी। स्कूल के टीचर को भी सुप्रिया के अंकों पर भरोसा नहीं हुआ था, जिसके बाद सुप्रिया के पिता ने 5,000 का रीचेकिंग फॉर्म भरा था। पिता छाज्जू राम ने कही कि बोर्ड की लापरवाही की वजह से उनको आर्थिक नुकसान तो हुआ ही साथ ही पूरे परिवार को मानसिक रूप से परेशानी अलग से हुई।बोर्ड की परीक्षा में सुप्रिया के हिंदी में 91ए अंग्रेजी में 99 गणित में 100 में से 100 एसओएस में 89 एससीटी में 98 और एमएचवी में 99 अंक आए हैं। सुप्रिया जैसे विद्यार्थियों को लिए नियम होता है कि वह अपने साथ परीक्षा में राइटर ले जा सकते हैं। गणित के पेपर सभी विषयों से अलग होते हैं। इसमें एए बी और सी कोड के प्रश्न पेपर आते हैं। राइटर का काम प्रश्न बोलना और परीक्षार्थी जो उत्तर देता हैए वह लिखना होता है।छाज्जूराम ने बताया कि सुप्रिया की गणित की उत्तर पुस्तिका नार्मल विद्यार्थियों के साथ चेक कर दी गई थी, जिसके कारण उसके उत्तर अलग दिखे और उसे महज दो नंबर ही मिले थे।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image