एसडीओपी पहुंचे क्वॉरेंटाइन सेंटर क्वॉरेंटाइनरो को दी समझाइस

 विगत दिनों मझौली क्षेत्र में एक साथ5 मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव केस से प्रशासनिक तौर पर संक्रमितों के संपर्क में आए आधे अधूरे लोगों को कस्तूरबा बाई बालिका छात्रावास टिकरी में क्वॉरेंटाइन किया गया है जहां की लचर व्यवस्था के कारण क्वॉरेंटाइनरो का प्रशासन के खिलाप गुस्सा फूट रहा था वही तीन- चार दिवश बीत जाने के बाद भी सेम्पलिंग न होने के कारण कोरेण्टाइनो का पारा चढ़ता देख प्रशासन की आँखे खुली और आनन फानन में कल 16 अगस्त को सेम्पलिंग कराया गया। वही  साफ सफाई ,खाने पीने व विद्दयुत अब्यवस्था के कारण कोरेण्टाइनर काफी परेशान व आक्रोशित थे।स्थिति को भांपते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मझौली अभिनव कुमार वारंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर व्यवस्था की जायजा लिए तथा समुचित व्यवस्था किए जाने की समझाइश जिम्मेदारों को देते हुए क्वॉरेंटाइन हुए लोगों को भी फैल रहे संक्रमण रोग की रोकथाम में सहायक बनने तथा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की समझाइश देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है साथ ही योगा की व्यवस्था भी कोरन टाइम सेंटर में चालू की गई। इसके पूर्व भी मड़वास मंडल के भाजपा अध्यक्ष कृष्ण लाल पयासी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहिणी रमण मिश्रा अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए समुचित व्यवस्था किए जाने की समझाइश संबंधित कर्मचारी को दिए थे। बता दें कि इन लोगों के शिरकत के बाद व्यवस्था में काफी को सुधार किया गया है तथा एसडीओपी कुसमी मझौली अभिनव वारंगे के समझा इसके बाद क्वॉरेंटाइरो का पारा कुछ हद तक नरम हुआ है एंव ब्यवस्था में सुधार होने के कारण शांति का माहौल बना है।


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image