विगत दिनों मझौली क्षेत्र में एक साथ5 मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव केस से प्रशासनिक तौर पर संक्रमितों के संपर्क में आए आधे अधूरे लोगों को कस्तूरबा बाई बालिका छात्रावास टिकरी में क्वॉरेंटाइन किया गया है जहां की लचर व्यवस्था के कारण क्वॉरेंटाइनरो का प्रशासन के खिलाप गुस्सा फूट रहा था वही तीन- चार दिवश बीत जाने के बाद भी सेम्पलिंग न होने के कारण कोरेण्टाइनो का पारा चढ़ता देख प्रशासन की आँखे खुली और आनन फानन में कल 16 अगस्त को सेम्पलिंग कराया गया। वही साफ सफाई ,खाने पीने व विद्दयुत अब्यवस्था के कारण कोरेण्टाइनर काफी परेशान व आक्रोशित थे।स्थिति को भांपते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मझौली अभिनव कुमार वारंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर व्यवस्था की जायजा लिए तथा समुचित व्यवस्था किए जाने की समझाइश जिम्मेदारों को देते हुए क्वॉरेंटाइन हुए लोगों को भी फैल रहे संक्रमण रोग की रोकथाम में सहायक बनने तथा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की समझाइश देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है साथ ही योगा की व्यवस्था भी कोरन टाइम सेंटर में चालू की गई। इसके पूर्व भी मड़वास मंडल के भाजपा अध्यक्ष कृष्ण लाल पयासी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहिणी रमण मिश्रा अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए समुचित व्यवस्था किए जाने की समझाइश संबंधित कर्मचारी को दिए थे। बता दें कि इन लोगों के शिरकत के बाद व्यवस्था में काफी को सुधार किया गया है तथा एसडीओपी कुसमी मझौली अभिनव वारंगे के समझा इसके बाद क्वॉरेंटाइरो का पारा कुछ हद तक नरम हुआ है एंव ब्यवस्था में सुधार होने के कारण शांति का माहौल बना है।