एसडीओपी को हटाने के लिए गृहमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन संभाग के सभी जिलों में कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन चुरहट एसडीओपी को हटाकर कराई जाए उच्चस्तरीय जांच की मांग सीधी जिले के सभी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे

सीधी जिले के चुरहट में पदस्थ एसडीओपी सी जी दुबे जी को हटाने के लिए गृह मंत्री के नाम कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपा गया मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल के निर्देश में आज रीवा संभाग के सभी जिलों में गृह मंत्री के नाम ज्ञापन जिला संघ की जिला इकाई द्वारा सौंपा गया है संघ के रीवा संभाग के अध्यक्ष अखिलेश पांडे को सीधी जिले के चुरहट एसडीओपी सीजी दुबे  द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश रचने की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं एसडीओपी चुरहट को हटाकर अन्य स्थान में पदस्थापना किए जाने के संबंध में आज ज्ञापन सौंपने की कार्यवाही की गई है ज्ञापन में कहा गया है सीधी जिले के चुरहट में पदस्थ एसडीओपी सी जी दुबे जी के द्वारा पत्रकारों को फर्जी केस में फंसाने एवं उन्हें प्रताड़ित करने की निरंतर कोशिश की जा रही है संगठन के रीवा संभाग के अध्यक्ष अखिलेश पांडे को माफियाओं के इशारे पर सुरेश जी ऑफिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रच कर प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया है और प्रेस की स्वतंत्रता पर लगाम लगाने की भी कोशिश की गई है एसडीओपी चुरहट के द्वारा किए जा रहे कृतियो के कारण वहां के पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं एसडीओपी चुरहट का रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक माफिया एवं जालसाज राकेश पांडे जिसके खिलाफ रामपुर थाने में कई प्रकरण अपराध दर्ज हैं जिसका अपराध क्रमांक 93/2020 धारा 420-467-468-471 एवं अपराध क्रमांक 34 की धारा 409-34 एवं उसके भाई पर अपराध क्रमांक 96 धारा 409-420-468-473आदि अपराध दर्ज होने के बावजूद भी एसडीओपी चुरहट द्वारा अपराधी को अपने कार्यालय में बुलाकर बैठ आते हैं और उसके प्रकरण में भी भरपूर मदद कर रहे हैं उसी के इशारे पर पत्रकारों को फर्जी केस में फंसाने पर प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है एसडीओपी चुरहट को यदि 1 जुलाई 2020 से आज दिनांक तक कॉल डिटेल की जांच की जाए तो माफियाओं से उनके गहरे संबंध सामने आ जाएंगे एसडीओपी चुरहट पत्रकारों पर फर्जी केस लगाने एवं उन्हें प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है इसी दौरान संभागी महासचिव आदित सिंह जिला अधक्ष अमित सिंह महासचिव शिव पूजन मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मिश्रा युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष तिवारी हरीश द्विवेदी जनार्दन मिश्रा राजकुमार पटेल अमित पांडे सुभाष तिवारी अजय मिश्रा आदर्श गौतम आदि उपस्थित रहे 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image