दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस अब भारत से, अमेरिका-ब्राजील पीछे भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,972 नए मरीज मिले हैं. एक दिन में सर्वाधिक केस के मामले में भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है.

दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस अब भारत से, अमेरिका-ब्राजील पीछे देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 लाख से अधिक 
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,972 नए मरीज मिले हैं और 771 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक दिन में सर्वाधिक केस के मामले में भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 47 हजार से अधिक तो ब्राजील में 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.


अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 लाख से अधिक है, जिसमें 38 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक करीब 12 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 5.79 लाख से अधिक है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश में बढ़ती जा रही है.


2 अगस्त को इन देशों में आए सबसे अधिक केस


बीते 24 घंटे में भारत में 52 हजार 971, अमेरिका में 47 हजार 511, ब्राजील में 25 हजार 800, पेरू में 21 हजार 358, कोलंबिया में 11 हजार 470, दक्षिण अफ्रीका में 8195, रूस में 5387, अर्जेंटिना में 5376, फिलीपिंस में 4953 और मेक्सिको में 4853 नए मामले सामने आए.


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image