तहसीलदार मझौली बीके पटेल ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं बालू से लदे ओवरलोड 407 वाहन को पकड़ कर थाना मझौली में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्योहारी तरफ से आ रहे वाहन 407 वाहन नंबर एमपी 53 जी ए 3149 जो राम प्रकाश मिश्रा नाम के व्यक्ति का है जिसमें काफी ओवरलोड रेता लोड किया गया था लॉकडाउन अवध गश्त करते हुए तहसीलदार मझौली के द्वारा चुवाही छादे के पास पकड़ा गया बताया जा रहा है कि टीपी में भी सार्थक स्थान एवं पता अंकित ना होने एवं ओवरलोड होने के कारण पकड़ कर मझौली थाना में खड़ा कराया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिला ले जाने की टीपी है लेकिन मझौली क्षेत्र में रेता गिराया जा रहा था
बालू से ओभर लोड वाहन 407 पकड़ाया तहसीलदार मझौली बीके पटेल की कार्यवाही