अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी मझौली में जगह-जगह सुंदरकांड व अन्य धार्मिक कार्यक्रमो का हुआ आयोजन 500 बरसों का इंतजार हुआ खत्म

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों में  खुशी की लहर  दौड़  गई  जिस के उपलक्ष में  क्षेत्रवासियों द्वारा तहसील कार्यालय  के प्रांगण में  विराजमान  बजरंगबली  की मंदिर में 4 अगस्त  से ही  रामायण पाठ  प्रारंभ  कर दिया गया था जो  5  अगस्त तक चलता रहा इस दौरान सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ संपन्न कराया गया जहां पर हनुमान जी भगवान को 51 किलो लड्डू ,51 दर्जन केले के साथ 51 नग श्रीफल सेट किया जाकर प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी व अधिवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा। वही प्रसिद्ध श्री राम मंदिर में  भी सुंदर काण्ड , रामायण पाठ प्रसाद वितरण का आयोजन क्षेत्रवासियों व व्यवसायियों के द्वारा किया गया है   । इतना ही नहीं प्रसिद्ध मंदिर व तीर्थ स्थानों के अलावा लोग अपने अपने घरों में भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर खुशियों का इजहार किया। बता दें कि  पूरा मझौली क्षेत्र वासियों खुशी व्याप्त रहे तथा भारी संख्या में दूरदराज से लोग आकर पूजा अर्चना का आनंद लेते रहे इतना ही नहीं प्रसिद्ध मंदिर हुआ देव स्थल के अलावा भी लोग अपने घरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मनाते रहे । इस दौरान  पूर्व  भाजपा मंडल अध्यक्ष  स्वर्गीय   ताम्रध्वज सिंह एंव एंड .पवन तिवारी के  घर में भी  सुंदर  कांड पाठ का  आयोजन किया जिसमें नगर के सभी युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा आतिशबाजी करते हुए श्री राम और हनुमान जी की आरती करके प्रसाद वितरण किए
भगवान श्री राम के मंदिर बनने की खुशी हर भारतवासी के मन में है और सभी  प्रफुल्लित हैं कि 500 वर्षों का इंतजार आज समाप्त हुआ और भगवान श्री राम के मंदिर की आधारशिला भारत के प्रधानमंत्री के हाथो रखी गई |
  सभी  राम भक्तों ने  पूरे जोश के साथ नृत्य करते हुए भगवान श्री राम के नारों से जय घोष किया और आने जाने वाले लोगो से आग्रह किया कि शाम को अपने अपने घरों में घी के दीपक जलाएं  और प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण की खुशी मनाएं।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image