अतिक्रमण ग्रसित मझौली मेन मार्केट में व्यवस्था सुधारने जुटी पुलिश। लगते जाम को देख तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी। फ्लैग मार्च निकाल दुकानदार व लोगों को दी समझाइश। मास्क ना लगाने वालों पर की गई चलानी कार्यवाही

मामला सीधी जिला अंतर्गत नगर परिषद मझौली मेन मार्केट का है जहां पर मेन रोड में किए गए अतिक्रमण पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है बता दे की मझौली मेन मार्केट पूर्णरूपेण अतिक्रमण से ग्रसित है जहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है तथा आने जाने वाले जाम के झमेले में परेशानियां झेलते रहते हैं चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत नाम मात्र के लोगो पर खण्ड प्रशासन की कार्यवाही की गई थी । भले ही चाहे  अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लाखों रुपए डकार ली गई हो किंतु स्थित जस की तस बनी हुई है। नगर परिषद प्रशासन केवल बैठकी उगाई तक कार्यवाही की जाती है। वही खण्ड प्रशासन हो रहे अतिक्रमण पर आँख बंद किए हुए है। नगर और खंड प्रशासन की निष्क्रियता के कारण पुलिस प्रशासन की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहे आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ती हैजिसका ताजा मामला आज 3 अगस्त रक्षा बंधन के दिन देखने को मिला । खरीद दारी करने वाले लोगो की भीड़ व अतिक्रमण जाम की स्थिति निर्मित करती रही जिसके निजात के लिए खुद थाना प्रभारी राम सिंह पुलिश बल के साथ पहुच कर स्थित को संभाला एंव फ्लैग मार्च निकाला कर लोगों व दुकान दारो को समझाइश दिए । इस दौरान मास्क न लगाने वाले वाइक चालको व दुकानदारों पर चलानी कार्यवाही भी की गई।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image