विधायक प्रतिनिधि से पंगा लेना तहसीलदार को पड़ा महंगा
मामला तहसील कार्यालय मझौली का है जहां पर तहसीलदार द्वारा किए जा रहे मानवीय व्यवहार को लेकर विधायक प्रतिनिधि प्रवीण तिवारी धौहनी तथा तहसीलदार के बीच काफी बहस बाजी हुई जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश जागृत तब तहसीलदार का विरोध जताते हुए मझौली से हटाए जाने का जिक्र किया गया इसके तहत प्रशासनिक दृष्टि से कलेक्टर सीधी द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए चंद्रमणि सोनी तहसीलदार मझौली को जिला नजूल शाखा तहसील मे तथा तहसीलदार बहरी बीके पटेल को प्रभारी तहसीलदार मझौली बनाया गया है अब देखना होगा कि भाजपाइयों से पंगा लेना किस अधिकारी को कितना महंगा पड़ सकता है