तहसीलदार मझौली बीके पटेल की बड़ी कार्यवाही खनिज माफियाओं के उड़े होश भ्रमण के दौरान अवैध बोल्डर एवं गिट्टी परिवहन करते 2 हाईवे पर किए कार्यवाही

मामला तहसील कार्यालय मझौली का है जहां पर नवागत तहसीलदार की कार्यवाही से समूचे उपखंड मझौली के खनिज माफियाओं के होश उड़ गए हैं विदित हो कि उपखंड मझौली अंतर्गत ग्राम खडौरा में 3  माइल्स खदाने संचालित हैं जिनमें से नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग कर  खडौरा क्षेत्र में संचालित क्रेशर में पत्थर सप्लाई किए जाते हैं जिसकी पोल नवागत तहसीलदार मझौली की कार्यवाही खोल कर रख दी भ्रमण के दौरान अलग-अलग दिनों दो वाहनों पर अवैध रूप से पत्थर व गिट्टी परिवहन करते कार्यवाही की गई है दोनों वाहनों को पुलिस चौकी पथरौला में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है विदित हो कि 20 जुलाई को सुबह 11:00 बजे लगभग भ्रमण के दौरान एक हाईवा वाहन जिसका नंबर एमपी 53 ha 0891 अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते जब तक किया गया था जो रविनंदन सिंह पिता अशोक सिंह निवासी देव ई थाना मझौली का होना पाया गया चालक सुनील पिता छोटेलाल यादव  ग्राम खमचौरा का निवासी है वही दूसरा हाईवा वाहन दिनांक 24 जुलाई 2020 को अवैध रूप से पत्थर परिवहन करते हुए सिरौला तिराहे मैं पकड़ा गया है जिसका नंबरmp53ha2235 चालक ज्ञानेंद्र पिता राममिलन दुबे दी निवासी गजरी थाना मझौली का चला रहा था वाहन मालिक राजेश सारवानी निवासी भोपाल का होना पाया गया है दोनों वाहनों जो अवैध रूप से गिट्टी एवं पत्थर परिवहन करते पकड़े गए हैं पुलिस चौकी पथरौला में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है तहसीलदार मझौली की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मझौली क्षेत्र की भूमि को छलनी करने वाले खनिज माफियाओं के नींद हराम हो गई है  खडौरा गांव मे संचालित माइल्स  खदानो मैं ब्लास्टिंग कर पत्थर विक्रय किए जाने का समाचार पूर्व में भी प्रकाशित किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से इन खदानों में ब्लास्टिंग भारी पैमानों मे अवैध पत्थर क्रेशर को सप्लाई किए जाते थे जिसकी पोल तहसीलदार मझौली बीके पटेल की कार्यवाही ने पोल खोल कर रख दिया है 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image