शौच करने गए वृद्ध पर भालू ने किया हमला। लोगों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप।

मामला संजय टाइगर रिजर्व  वन परीक्षेत्र वस्तुआ अंतर्गत कोठार गांव का है। जहां 29 जुलाई को शौच क्रिया के लिए घर से बाहर निकले वृद्ध पर भालू ने हमला बोल दिया है जिससे वृद्ध घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जहां पर उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगमोहन बैगा पिता  सुक्कू बैगा उम्र 60 वर्ष निवासी कोठार  थाना मझौली अपने घर से कुछ ही दूर पर सुबह शौच के लिए गया हुआ था जहां पर पीछे से भालू आकर हमला कर दिया वृद्धि के सोर करने पर मौके पर पहुंच गांव वासियों के द्वारा उसे बचाया लिया गया। भालू के हमले से शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई है तथा जब तक लोग वहां पहुंच कर बचा पाते वह घायल हो चुके थे । जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया। जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में चल रहा है तथा खतरे से बाहर है। वहीं ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों  घोर लापरवाही का  आरोप लगाते हुए  कहा गया है कि  संजय टाइगर रिजर्व में दिन-प्रतिदिन  जंगली जानवरों की  संख्या में  वृद्ध हो रही है जो गांव की ओर रुख कर रहे हैं किन्तु संजय टाइगर रिजर्व के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया है जंगली जानवरों द्वारा एक और जहां फसलों का काफी नुकसान पहुंचाया जाता है वहीं मानव जीवन भी खतरे में है। समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समुचित सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image