संक्रमण रोकथाम में सक्रियता दिखा रही पुलिस। लोगों को दे रही समुचित समझाइश

जिले में तेजी के साथ फैल रहे कोविड-19 संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए मझौली पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रियता के साथ रोकथाम के लिए चेकिंग एवं चलानी कार्यवाही के साथ लोगों को समुचित समझाइश व जानकारी देने की कवायत तेज कर दी गई है बता दें कि विगत दिनों आई रिपोर्ट में मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत अमहिया एवं निधिपुरी में भी एक पुरुष एवं  एक महिला कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिनको अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मझौली कुसमी अभिनव कुमार वारंगे, थाना प्रभारी मझौली राम सिंह स्वयं क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को सक्रमण रोग बचाव के उपाय तथा मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के समझाइश देते हुए बाजार के चौराहों पर भी चेकिंग लगाकर दूरदराज से आने वाले लोगों को फैल रहे संक्रमण रोग की जानकारी से अवगत कराते हुए बचाओ के उपाय सुझाए जा रहे है ।वही जानकारों द्वारा बिना मास्क के लापरवाही पूर्वक घूमने जाने पर कुछ लोगों के खिलाफ चलानी कार्यवाही भी की गई जिससे लोगों में जागरूकता के साथ दंडित किए जाने का असर पड़ने लगा है और अधिकांश लोग मास का उपयोग करते देखे जाने लगे। लोगों का मानना है कि निष्क्रिय विभाग भी यदि इसी तरह से फैल रहे संक्रमण रोग की रोकथाम में सक्रियता दिखाने लगे तो निश्चित ही क्षेत्र संक्रमण मुक्त हो सकता है।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image