राजनीतिक व पारिवारिक ईर्ष्या बनी जीआरएस के लिए मुसीबत फर्जी शिकायत दे रही है मानसिक प्रताड़ना आरोपियों द्वारा कागजात एवं कंप्यूटर पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया

राजनीतिक व पारिवारिक ईर्ष्या बनी जीआरएस के लिए मुसीबत फर्जी शिकायत दे रही है मानसिक प्रताड़ना आरोपियों द्वारा कागजात एवं कंप्यूटर पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया


मामला जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत चंन्दौहीडोल का है जहां पर पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक राजनीतिक एवं पारिवारिक ईर्ष्य का शिकार हो रहे हैं मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने एवं तरह तरह की शिकायतें और साजिशें रची जा रही हैं सर्वाधिकार टाइम से बात करते हुए रोजगार सहायक कनक द्विवेदी द्वारा बताया गया की मैं कर्तव्यनिष्ठ एवं लगन शीलता के साथ ग्राम पंचायत की जनता का सेवा करते आ रहा हूं लेकिन विगत कुछ दिनों से राजनैतिक एवं पारिवारिक लोगों द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य तरह तरह की साजिश रची जा रही है जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं साथ ही पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा है इनके द्वारा बताया गया इन दिनों हमारे ही परिवार के लोग एवं गांव के कुछ लोगों को उकसा कर मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है पारिवारिक विवाद को रोजी-रोटी छीनने का हथियार बना रहे हैं विगत 31 मई को गांव के ही जगदीश प्रसाद केवट पिता कमला प्रसाद केवट को उकसा कर उस समय पंचायत भवन भेजें जब मैं वहां अकेला बैठकर प्रवासी मजदूरों का पंजीयन कर रहा था नाजायज विवाद कर आरोपी द्वारा आवश्यक कागजात एवं कंप्यूटर पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया तब मेरे द्वारा आरोपी को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया इसके बाद आरोपी अपने पुत्रों के साथ मिलकर पंचायत भवन को घेर रखा था जब लोगों के द्वारा समझाया गया था वहां से जाकर सजेशन मेरे खिलाफ पुलिस चौकी मर बाद में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद कलेक्टर महोदय को भी आवेदन मेरे खिलाफ दिया गया दोनों जगह दिए गए शिकायत पत्र में अलग-अलग मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है शिकायतों से मेरा कोई वास्ता नहीं है तथा शिकायत भी नाजायज रूप से दर्ज कराई गई है वहीं कुछ दिन पूर्व हमारे परिवार एवं उनके रिश्तेदारों द्वारा ग्राम पंचायत में लोगों को इकट्ठा कर मेरे खिलाफ भड़काया जा कर कई वीडियो फेसबुक आईडी में शेयर किया गया जिससे मेरी प्रतिष्ठा में ठेस पहुंची है तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत में जिम्मेदार प्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद हैं जिन्हें छोड़कर राजनीतिक एवं उपसरपंच की शिकायत की जा रही है विदित हो कि रोजगार सहायक कर्मचारी एवं सामाजिक सुरक्षा पर्यावरण के क्षेत्र में काफी लगन से कार्य कर रहे जिससे कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है धारा 144 लागू होने के बावजूद भी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए लोगों को इकट्ठा किया गया था वह भी दिन डूबते वक्त दोनों शिकायतें निराधार हैं जगदीश केवल पिता कमला प्रसाद केवट द्वारा रोजगार सहायक के खिलाफ दो मामले दर्ज कराया गया है जिसमें पुलिस चौकी मड़वास में शिकायत दर्ज कराई गई है कि 31 मई को मैं अपनी पुत्री की आईडी हटाए जाने को लेकर पूछने गया था जिस समय रोजगार सहायक द्वारा मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज की गई वहीं कलेक्टर को सौंपा गया बिना पत्र में शिकायत की गई कि 31 मई को मुझ से शौचालय राशि के लिए ₹2000 की मांग की जा रही थी ना दिए जाने पर उनके द्वारा मारपीट की गई जबकि दोनों सिकायत निराधार है इनके पुत्र की आईडी ग्राम पंचायत द्वारा नहीं बल्कि जहां इनकी पुत्री आरती केवट मिट्ठू लाल पटेल की समग्र आईडी 38959822 ग्राम सिमरी कीरत पर सोनिया जनपद पंचायत दमोह जिला दमोह खुद स्थानांतरित कराई गई है जहां वह रह रहे हैं वही शौचालय की राशि एल ओ वी दो के अंतर्गत उनके पुत्र सुरेश केवट के खाते में 18 जनवरी 2020 को खाता संख्या 34283807575 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मझौली में भेजी जा चुकी है इस तरह शिकायतकर्ता द्वारा की गई दोनों शिकायतें कूट रचित साबित हो रही हैं इससे यह स्पष्ट हो जाता है की ना ही तो रोजगार सहायक द्वारा कोई पैसे की मांग की गई ना ही कोई मारपीट की गई फिर भी उकसावे में आकर इनके द्वारा फर्जी शिकायत की गई है समाचार के माध्यम से ग्राम रोजगार सहायक द्वारा समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की गई है


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image