अब खुलेगी सीओ की भ्रष्टाचार की पोल पता चलेगा सीईओ सच है कि मीडिया उन्होंने अपने प्रतिवेदन में लिखा था कि मीडिया ने देश भावना से खबर प्रकाशन किया गया था जिसका लगातार खबर प्रकाशन किया जाता रहा सच्चाई के अनुसार आखिरकार शासन-प्रशासन एक्शन में आया और तत्काल सी ओ मझौली को स्थानांतरित किया गया अब देखना होगा कि क्या भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जाएगी या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा
मीडिया को झूठा ठहराने वाले सी ओ मझौली विजय श्रीवास्तव का आखिरकार हुआ स्थानांतरण पहुंचे सांची रायसेन