मझौली बाजार की नाली में समाया ट्रक आवागमन बंद अतिक्रमण मुक्त की बजाय अतिक्रमण ग्रसित हो रहा है मझौली क्षेत्र

मझौली बाजार में हुए अतिक्रमण एवं खस्ताहाल बाईपास वाहन चालकों एवं मालिकों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है एक और जहां में जोहरी बाजार की मेन रोड अतिक्रमण की चपेट में हुई दूसरी और अभी भी नगर क्षेत्र की बेशकीमती भूमि लोगों का अतिक्रमण जारी है यहां तक कि सामान्य भर के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास शासकीय भूमि पर निर्मित कराए जा रहे जिसके प्रति खंड एवं नगर प्रशासन सक्रिय नहीं दिख रहा है और लगातार क्षेत्र में अतिक्रमण का दौर जारी है 16 जुलाई की रात्रि एक ट्रक साइड देने से बाजार की नाली में जा समाया जिससे मेन रोड में वाहनों का आवागमन बंद है वही बाईपास के मरम्मत के नाम पर भले ही राशि का बंदरबांट किया गया हो पर प्रतिदिन रोड की हालत खस्ताहाल होती जा रही जिससे शासन प्रशासन की कोई नजर नहीं आ रही है जो वाहन मालिकों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ एक और जहां नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण मुक्त के नाम पर कुछ चिन्हित स्थानों का अतिक्रमण किया गया था पर आज वहां की स्थिति जस की तस है अतिक्रमण हटाने में जितनी राशि खर्च की गई उसका कोई मतलब नहीं निकला जहां-जहा अतिक्रमण हटाया गया था आज फिर से वहां शासकीय भूमि अतिक्रमण कारी कब्जा कर रहे हैं प्रशासन मूक दर्शक बनकर देख रहा है इससे यह स्पष्ट होता है प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image