लगातार खबर प्रकाशन सार्वजनिक किया गया जांच प्रतिवेदन मझौली नगर परिषद मे कमीशनके बेस पर बांटे जा रहे थे आवास अध्यक्ष अध्यक्ष पति उपाध्यक्ष पार्षदों व दलालों पर भी दर्ज हो सकता है मुकदमा
यह जांच तीन बिंदुओं के आधार पर की गई है
1प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों से रिश्वत लेकर उनकी राशि जारी किया जाना
2 नगर परिषद मझौली द्वारा अपनाई गई दोषपूर्ण प्रक्रिया व उसका प्रभाव
3अपात्रों को पत्र बनाकर आवास योजना का लाभ दिया जाना वह पैसे ना देने के कारण पात्र व्यक्तियों को अपात्र घोषित कर अथवा उनका प्रारंभिक सूचियो से नाम काट कर पासववर्ती सूचियों में डालना अथवा सूची में नाम ही ना आने देना
प्राप्त कथनों के आधार पर अनेक व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत पाई गई की उनके द्वारा हितग्राहियों को सूची में नाम डालने अथवा किस्त जारी करवाने के एवज में रिश्वत की मांग की जाती थी रिश्वत की मांग करने वालो मे प्रमुख रोप से रोहाणी प्रसाद गुप्ता- मणिलाल पार्षद श्रीमती गजाला परवीन पूर्व राजस्व निरीक्षक प्रवीण सिंह मनोज तिवारी बलराम यादव शुभम जयसवाल आदि का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है कथन कर्ताओं द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष रूबी सिंह के पति विदेश सिंह के कहने पर इन व्यक्तियों द्वारा पैसों की मांग की जाती है ऐसा कहा गया है