पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत एवं उप पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के निर्देश एवं एसडीओपी कुसमी अभिनव कुमार बारंगे के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कुसमी एम एल रावत ने अपनी टीम के साथ हत्या के आरोपी को पकड़ा एवं हत्या का खुलासा किया कुसमी थाना प्रभारी की विवेचना के अनुसार 16 जुलाई को आरोपी प्रेम सिंह पिता सम्मान सिंह ने मृतक बंटी उर्फ बंसमणि सिंह टमसार दोनों दक्षिण टोला टमसार साथ में घूम रहे थे और घूमते घूमते वीर बहादुर सिंह के घर पहुंच गए वहीं आपस में दोनों का विवाह शुरू हो गया उसी दौरान वीर बहादुर के घर की ओसारी मे रखे धारदार हथियार कुल्हाड़ी से प्रेम सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी टमसार ने बंटी पर हमला कर दिया जिससे गले और सीने के बीच में कुल्हाड़ी धस गई और लहूलुहान होकर मौके पर ही बंटी सिंह की मौत हो गई जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था लोगों द्वारा हंड्रेड डायल को सूचना दी गई और मौके पर कुछ भी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तब कुसमी पुलिस कप के कप्तान एस आई एम एल रावत कमलभान सिंह रजनीश सिंह अनुराग यादव सुखराम धुर्वे द्वारा घटना की विवेचना करते हुए फरार आरोपी की खोजबीन जारी की गई और प्रेम सिंह को पकड़ लिया गया जिसे था ना कुछ मिलाकर कड़ाई से पूछताछ की गई प्रेम सिंह ने बंटी सिंह के साथ हुए गाली गलौज के साथ होली के समय बंटी सिंह के बड़े भाई से विवाद एवं चाचा के घर में घुसने जैसी पुरानी रंजिश के राज खोले एवं पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किए कुल्हाड़ी की जानकारी देते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया पुलिस द्वारा 302 का अपराध कायम कर अपराध का मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा जहां से प्रेम सिंह को जेल भेज दिया जाएगा
कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत टमसार मे हुई हत्या का थाना प्रभारी ने किया खुलासा