करो ना संक्रमण रोकने सड़क पर उतरे तहसीलदार बीके पटेल और थाना प्रभारी राम सिंह पटेल मास्क ना लगाने वालों पर की गई चलानी कार्यवाही

कोरोना संक्रमण रोकने सड़क पर उतरे तहसीलदार बीके पटेल और थाना प्रभारी राम सिंह पटेल मास्क ना लगाने वालों पर की गई चलाने कार्यवाही


 


खबर सीधी जिले के मझौली नगर परिषद से है जहां जिले में फैल रहे संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए एक बार पुनः प्रशासन को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है बता दें कि विगत दिनों आई सैंपल रिपोर्टों में 4 -5 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले भर का प्रशासन पुन: एक बार सख्त कार्यवाही कर फैल रहे संक्रमण रोग की रोकथाम करने में जुट गया है जिसके तहत 6 जुलाई को मझौली बीच बाजार में नवागत तहसीलदार बीके पटेल एवं थाना प्रभारी राम सिंह पटेल की संयुक्त टीम द्वारा दोपहिया वाहनों में बिना मास्क के चलने वाले लोगों पर चलाने कार्यवाही करते हुए आने जाने वाले लोगों को संक्रमण रोग के बचाव के उपायो की सामान्य जानकारी से अवगत कराते हुए हमेशा मास्क एवं गमछे से मुक्त एवं नाक ढके होने की तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की समझाइश भी दी गई इसी दौरान की गई चलानी कार्यवाही में 30 लोगों का चालान काटा गया जिसकी कुल कीमत ₹6000 वसूली गई इसमें दो तीन प्रभावशाली शिक्षक भी प्रभावित हुए हैं इससे साफ जाहिर होता है कि विद्यालयीन शिक्षक इस संक्रमण रोग के प्रति कितना सजग हैं वहीं लोगों से गांवों में जन जागरूकता लाकर संक्रमण रोग की रोकथाम में सहयोग करने की अपील तहसीलदार व थाना प्रभारी द्वारा की गई


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image