मामला जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत नौढिया का है जहां सरपंच सचिव द्वारा मनरेगा कार्य सहित अन्य कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है अलग बात रही कि कराए जा रहे मेड बंधान कार्य जिसमें ट्रैक्टर जेसीबी एवं नाबालिग मजदूरों से कार्य करा कर फर्जी मास्टर रोल के जरिए राशि आहरण करने की अनियमितता मैं वर्तमान में ही सचिव मानसी गुप्ता को जिला पंचायत द्वारा निलंबित करते हुए सरपंच लक्ष्मीदेवी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई है वहीं सीओ मझौली विजय श्रीवास्तव की भूमिका भी संदिग्ध ता के कारण जिला पंचायत शिव द्वारा पत्र लिखकर जांच कर जिला पंचायत में उपस्थित होकर प्रतिवेदन पेश करने के लिए निर्देश दिए गए थे भले ही चाहे जनपद पंचायत सीईओ द्वारा उक्त जांच की जिम्मेदारी दोषियों को ही क्यों ना सौंप दी गई हो जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हो सका सचिव हिमांशु गुप्ता के निलंबित होते ही किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए जिला पंचायत में आवेदन पत्र सौंपे जाने लगे हैं सौपे गए शिकायत आवेदन पत्र में वर्णित किया गया है कि सरपंच सचिव द्वारा मनरेगा कार्य के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य आधे अधूरे एवं घटिया किस्म के करा कर पूर्ण राशि स्वीकृत आहरित कर ली गई कहां-कहां हुआ है गोलमाल जिसमें शांति धाम निर्माण शंकरपुर शांति धाम निर्माण नौढिया टिकरी टोला पीसीसी रोड नाली एवं पटरी निर्माण शासकीय प्राथमिक शाला सिकटा हटोला से देव शरण सिंह के घर तक सुरेश सिंह के घर से बंसी साकेत के घर तक मुख्य मार्ग से हरि भजन यादव के घर तक आंगनबाड़ी भवन केंद्र क्रमांक 4 व 5 आदि कार्य आधे अधूरे कराकर स्वीकृत राशि कर ली गई है तथा हितग्राही मूलक कार्यों में भी हेराफेरी कर लाखों की राशि आहरित का बंदरबांट किए जाने चर्चा ग्राम पंचायत में हो रही है अब देखना होगा कि सौपे गए शिकायती आवेदन पत्र में क्या विधिवत जांच कराकर दोषी सरपंच सचिव खिलाफ कार्यवाही होती है लोगों को न्याय दिलाया जाएगा या जांच के नाम पर कंपूर्ति किया जाकर कमीशन के बल पर राशियों को खुली छूट दे दी जाएगी वैसे भी समय मझौली जनपद पंचायत में जांच की जिम्मेदारी दो आरोपियों को ही सौंपी जा रही है ताजा मामला हाल ही में दी गई जांच में ही देखने को मिला जहां आरोपी शिक्षक उपयंत्री राजेंद्र वर्मा एवं उसी मामले में निलंबित होकर कार्यवाही लिखने में जुटे रहे फिर हाल कुछ भी हो पर की गई निलंबित कारवाही से लोगों में जिला पंचायत के कार्यों की कार्यवाही से भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई किए जाने की आस लिए हुए हैं जिला पंचायत पहुंचकर की गई भ्रष्टाचार की जांच की गई है
ग्राम पंचायत नौढिया मैं आधे अधूरे कार्यों से आहरित हुई स्वीकृत पूर्ण राशि जमकर भ्रष्टाचार किया गया सरपंच सचिव द्वारा मनरेगा कार्यों सहित अन्य निर्माण कार्य में