सीधी। तहसील एवं विकास खण्ड स्तर में काम करने वाले मीडियां कर्मियों को पुलिस के अधिकारी, अपराधियों के इसारे पर प्रताडि़त किया जा रहा है। जिसके विरोध में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई के द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौप कर पूरे मामले की जांच करने एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में जानकारी देते हुये संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि रामपुर नैकिन तहसील के स्थानीय बलराम पाण्डेय, संवाददाता को चुरहट एसडीओपी मफियां के इसारे पर जबरन फसाने का प्रयास कर रहें है। उन्होंने बताया कि विगत दिनांक 15 जुलाई को ग्राम अमिलई निवासी रूपा तिवारी पति राद्यवेन्द्र तिवारी की आग लगने के कारण मृत्यृ हो गई थी। जिसकी जानकारी बलराम पाण्डेय के द्वारा पुलिस चौकी पिपरांव एवं अन्य व्यक्तियों को देकर अपने दायित्व का निर्वाह किया किन्तु एसडीओपी चुरहट उसी केस में झूठा बलराम पाण्डेय को इसी केस में फसाने की कोशिश की जा रही हैं। आये दिन एसडीओपी कार्यालय से उनको फोन किया जाता हैं और माफिआयों के आदमी संदेश देते है कि आप भैया से मिल लो तो तुम्हे, इस केस से एसडीओपी से कह कर अलग करा देगें। जबकि उक्त घटना आत्महत्या है कि हत्या यह विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही हैं। मृतक रूपा तिवारी के पिता के द्वारा पति राद्यवेन्द्र तिवारी एवं उसके ससुर अनिल तिवारी पर हत्या करने बात कही जा रही हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि रामपुर नैकिन क्षेत्र का एक माफियां जिसके कृत्यों एवं अवैध कारनामें का खबर बलराम पाण्डेय उजागर करते रहते थें। इसी बात का विरोध मान कर उक्त माफियां ने एसडीओपी से कह कर, प्रताडि़त कराया जा रहा हैं। जबकि रामपुर नैकिन क्षेत्र का उक्त माफियां के खिलाफ रामपुर नैकिन में कई आपराध दर्ज होने के बाद भी उसे गिरफ्तार नही किया जा रहा हैं और वह आये दिन एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी के पास बैठा कर, अपने विरोधियों को परेशान कर रहा हैं। उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच कराने का अवश्वासन दिया और कहा जिले के किसी भी मीडियां कर्मियों को पुलिस द्वारा प्रताडि़त नही किया जायेगा। इस दौरान संभागीय महासचिव आदित्य सिंह, मनोज पाण्डेय, जिला अध्यक्ष अमित सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मिश्रा, महासचिव शिवपूजन मिश्रा, युवा अध्यक्ष कनिष्क तिवारी, हरीश द्विवदी, जनार्दन तिवारी,अजय पाण्डेय, सुभाष तिवारी अशीष तिवारी सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
वाक्स
कलेक्टर ने एसडीएम को लगाई फटकार
मझौली एसडीएम के द्वारा विगत दिनों आमरण अनशन एवं चक्काजाम का कवरेज करने गये मझौली के स्थानीय मीडियां कर्मी फणीन्द्रशेखर तिवारी के साथ किये गये अभद्रव्यवहार को लेकर आज मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से मिल कर ज्ञापन सौप कर एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की जिस पर तत्काल एसडीएम मझौली को फटकार लगाते हुये कहा कि इस तरह की घटनाएं नही होनी चाहिये आप तत्काल फणीन्द्रशेखर से बात करे और मामले का पटाक्षेप करें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जिले में किसी भी मीडियां कर्मी को उनके कर्तव्य पालन से नही रोका जा सकता अधिकारी मीडियां से अपनी भी बात कह सकतें हैं। यदि हमारा कार्य सही रहेगा तो सही बाते सामने आयेगी। उन्होंने कहा कि मीडियां समाज और जिला प्रशासन का सही राह दिखता है उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों को वेहतर व्यवहार करना चाहियें।
एसडीओपी के विरोध में एस पी कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन आपराधियों के इसारे पर मीडियां कर्मी को जबरन फसने की कोशिश मझौली एसडीएम को कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने दी चेतावनी पत्रकार से अभद्र पूर्ण व्यवहार गलत है ऐसे लोगों पर होगी कार्यवाही