सिविल न्यायालय मझौली के वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश जयसवाल एवं उमेंद्र तिवारी की नियुक्ति विधिक लीगल पैनल लॉयर के रूप में मझौली सिविल न्यायालय के लिए की गई है जो ऐसे ऐसे गरीब अपीलार्थी के केस लड़ेंगे जो वकीलों की फीस दे पाने में असमर्थ हैं ऐसे अपीलार्थी विधिक लीगल पैनल लॉयर की मांग कर सकते हैं विदित हो कि विगत दिनों ऑनलाइन साक्षात्कार किया गया था जिसमें मझौली न्यायालय से 5 अधिवक्ताओं ने भाग लिया था जिसमें केवल दो अधिवक्ता अखिलेश जयसवाल एवं उमेंद्र तिवारी की नियुक्ति की गई है इनकी इस नियुक्ति पर मझौली सिविल न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी
अखिलेश जायसवाल एवं उमेंद्र तिवारी विधिक लीगल पैनल लॉयर सिविल न्यायालय मझौली में नियुक्त हुए