समिति प्रबंधक के साथ दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे शाखा प्रबंधक

समिति प्रबंधक के साथ दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे शाखा प्रबंधक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मे हो रही अनियमितता एवं प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए समित प्रबंधकों के साथ खुद शाखा प्रबंधक मझौली दुकानों का  आकाश मिक निरीक्षण में जुटे हुए हैं विदित हो कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है जिसकी शिकायत लगातार हो रही है यहां तक कि मिट्टी का तेल ब्लैक करने की जानकारी मिली थी तथा दुकान हमेशा बंद रहती है जिसका खबर प्रकाशन किया गया था इसी को संज्ञान में लेते हुए शाखा प्रबंधक मझौली समिति प्रबंधक मझौली एवं सहायक समिति प्रबंधक मझौली के साथ 25 जून को लगभग 3बजे दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां पर काफी मात्रा में शेष स्टॉक का पाया जाना यह साबित करता है कि कहीं ना कहीं दुकान हमेशा बंद रहती है वहीं दुकान के अंदर 35 लीटर का जरी केन बोरे में छिपा कर रखा गया था साथ ही दुकान में साफ सफाई का भाव यहां तक कि नवीन भवन के छत से भी कम बारिश पर ही पानी गिरने लगा है इससे साफ जाहिर होता है कि विक्रेता कहीं ना कहीं अपने कर्तव्य पथ से भटक कर अन्य कार्य में लिप्त रहते हैं जांच के दौरान शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक द्वारा सख्त हिदायत दी गई है दुकान की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं नया भवन है पानी गिर रहा है खाद्यान्न खराब ना हो इसके लिए निर्माण एजेंसी को अवगत कराते हुए सुधार करवाएं किसी भी हालत में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी ना हो बरसात का समय है सभी को सूचित कर मिट्टी के तेल  वितरित किया जाए दोबारा शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image