मशीनों से जारी है मेड बंधान का कार्य मजदूर रोजगार के लिए लगा रहे हैं गुहार अधिकारी ही कलेक्टर के निर्देशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां

मशीनों से जारी है मेड बंधान का कार्य मजदूर रोजगार के लिए लगा रहे हैं गुहार कलेक्टर के निर्देशों की उड़ा रहे धज्जियां


 


मामला सीधी जिला अंतर्गत जनपद पंचायत मझौली से है जहा जिला कलेक्टर के आदेश निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की शह पर लगभग सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत सभी कार्य मशीनों द्वारा कराया जा रहा है पंचायत कर्मियों द्वारा ग्राम पंचायत के ऐसे मजदूरों के नाम मस्टररोल की राशि आहरित कर वसूली की जाती है जिसका हिसाब वरिष्ठ अधिकारियों को पहुंचा दिया जाता है जिससे वरिष्ठ अधिकारी खुश होकर पंचायत कर्मियों को किसी भी तरीके के काम करने की छूट दे रखी है यहां तक की मेड बंधान का कार्य को भी रोजगार सहायक के बताए अनुसार वाटर सेट का बताया जा रहा है तो सवाल यह उठता है कि क्या वाटर सेट द्वारा कराए गए मेड बंधान कार्य के लिए शासन ने मशीनरी को छूट दे रखी है विदित हो कि विगत दिनों जिला कलेक्टर सीधी रविंद्र कुमार द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित आयोजित कर ग्राम पंचायतों सहित नगर पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा काम चालू कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन कलेक्टर के इस आदेश को दरकिनार करते हुए स्थानीय अधिकारियों के सह  पर ग्राम पंचायतों में सभी कार्य मशीनों द्वारा कराया जा रहा है गरीबों की हक की राशि डकारी जा रही है विगत दिनों ग्राम पंचायत नौढिया मैं ट्रैक्टर द्वारा खुदाई कर नाबालिग मजदूरों से कार्य कराए जाने की खबर कवरेज कर प्रकाशित की गई थी जिस को संज्ञान में लेते हुए जिला सीओ ए बी सिंह द्वारा सचिव को निलंबित करते हुए सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया किया गया था वहीं सीईओ को पत्र लिखकर संपूर्ण मामले की जांच उपरांत 26 जून को कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी देने के लिए कहा गया था इसके बावजूद भी यदि देखा जाए तो अधिकारी कर्मचारी सहित पंचायत कर्मी निडर होकर लगातार मशीनों से कार्य करा रहे हैं जिसका ताजा मामला ग्राम पंचायत बोदारी टोला में देखने को मिला 28 जून को सुबह सूचना मिली कि बोदारी टोला मे मशीन द्वारा मोतीलाल सिंह वगैरह के खेत में मेड बंधान का कार्य किया जा रहा है जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तो सूचना एकदम सही थी सरपंच पति के सगे भाई जेसीबी से मेड बंधान का कार्य करा रहे थे मीडिया को देखकर बढ़ाते हुए इधर-उधर घूम फिर कर किसी को कॉल करने में व्यस्त रहे मशीन द्वारा कराए जा रहे कार्य की जानकारी फोन पर सीईओ मझौली विजय श्रीवास्तव को दी गई जिनका कहना था कि वीडियो वीडियो फोटो भेजिए कार्यवाही की जाएगी लेकिन जब वीडियो भेजा गया तो काफी देर बाद उनका जवाब आया कि जीआरएस से मेरी बात हुई है वह कार्य बाटर सेट का है तो सवाल यह उठता है कि वाटर सेट द्वारा कराए जा रहे मेड बंधान का कार्य में मशीनों को खुली छूट दे रखी है जबकि यदि कलेक्टर के आदेश निर्देश पर गौर किया जाए तो संपूर्ण कार्यों में मशीनरी प्रतिबंधित की गई है मिली जानकारी के अनुसार 27 जून की दरमियानी रात जेसीबी मशीन द्वारा कराया गया जहां पर ना तो कोई पंचायत कर्मी था ना  ही लेबर  था वही के परिवार की माने तो उसका कहना था कि हम लोग मिट्टी  डाल रहे थे लेकिन मशीन लगाकर डलवाया जा रहा है मीडिया के काफी देर रुके होने के बावजूद भी कोई अधिकारी कर्मचारी वहां नहीं पहुंच सका इससे साफ जाहिर होता है कहीं ना कहीं पर गरीबों के हक में डाला जा रहा है मशीनरी मालिक एवं स्वयं के लिए फर्जी मस्टररोल तैयार कर रशि डकारी जा रही है इतना ही नहीं इसके पूर्व भी ग्राम पंचायत धनौली पाड जोबा डागा का भ्रमण किया गया था जहां पर सभी कार्य मशीनरी द्वारा कराए जाने का बयान ग्रामीणों द्वारा दुखी मन से मीडिया को दिया गया था जिसकी जानकारी भी सीईओ मझौली को दी गई थी लेकिन आज दिनांक तक   कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे भ्रष्टाचारियो के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं समाचार के माध्यम से लोगों ने प्रशासन से भ्रष्टाचारी सरपंच सचिवों खिलाफ कार्यवाही की मांग की है अब देखना होगा कि गरीबों को क्या शासन प्रशासन द्वारा न्याय मिल पाएगा या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा फिलहाल जो कुछ भी हो लेकिन नौडिया सचिव को निलंबन से लोगों में एक आस जगी थी और शिकायत पर शिकायत कर अपने हक की मांग कर रहे हैं


 


 


ऐसे चलता है भ्रष्टाचार का खेल        ग्राम पंचायतों में बगैर टी एस ए एस  के अधिकांश कार्य करा लिए जाते हैं जिसके बाद क्रमशाह मास्टर रोल जारी कर फर्जी तरीके से महीनों की  राशि आहरित की जाती है  जब अधिकारीयों से पूछा जाता है तो उनका सीधा जवाब होता है किया कार्य पंचायत द्वारा नहीं कराया जा रहा है बल्कि भूस्वामी द्वारा ही कराया जा रहा है कुछ मामले ऐसे भी आए हैं कि बिना कार्य कराए ही फर्जी तरीके से मस्टररोल जारी कर लाखों की राशि आहरित कर की जा चुकी है जिसकी पड़ताल की जा रही है वास्तविकता आने पर उजागर किया जाएगा यहां तक कि अपने खर्च का कार्य कराते हैं उसका भी फर्जी तरीके से जारी किए जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं


 


 


इनका कहना है     हम लोग तीन-चार दिन कार्य किए हैं आज मशीन द्वारा पूरा कार्य कर लिया गया है दिनेश बैगा निवासी ग्राम पंचायत बोदारी टोला


 


2यह कार्य वाटर सेट का है मनरेगा का नहीं है हमारी बात जी आर एस से हो गई है विजय श्रीवास्तव सीईओ जनपद पंचायत मझौली


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image