खूबसूरत महिला पुलिसकर्मी भीडी अपने स्टाफ के पुलिस कर्मचारियों से और फिर खुल गई सारी पोल फर्जी दरोगा निकली

फर्जी महिला दरोगा का भेद उस वक्त खुल गया जब चेकिंग के दौरान यह पुलिस वालों के सवालों का जवाब नहीं दे सकी


क्या है पूरा मामला


 


 


फैजाबाद  पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक फर्जी महिला दरोगा को पकड़ा है बताया जा रहा है कि वह बिना हेलमेट के दबंग स्टार में स्कूटी पर घूम रही थी बिना हेलमेट के देखकर पुलिस वालों ने उसे रोका तो वह सिपाहियों से बैठ गई और उन पर अपनी वर्दी का रौब दिखाने लगी है जिसके पश्चात मामला बढ़ता गया और असलियत सामने आई उच्च अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ की तो यह लड़की फर्जी दरोगा निकली जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाकर पूछताछ किया पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि वह फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर रौब झाड़ा झाड़ती फिरती थी


 


कमरे से मिली फर्जी नेमप्लेट बाबर दी


लड़की की वर्दी पर रुकमणी तिवारी  नाम का नेम प्लेट लगा था जिसके आधार पर जांच किया गया तो पता चला कि जिले में इस नाम की कोई महिला दरोगा तैनात नहीं है इस लड़की का वास्तविक नाम संध्या तिवारी है तथा यह गोंडा जिले की रहने वाली है यह लड़की शहर की जनावर स्थित तिलक नगर में किराए के एक मकान में रहती है उसके कमरे की तलाशी में पुलिस को कई वर्दियां स्टार नेम प्लेट व फर्जी आईडी कार्ड मिले पोस्टर में लड़की ने अपना नाम संजय तिवारी बताया है या फैजाबाद में खुद को दरोगा बताकर किराए के मकान में रहती थी


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image