आम बिनाने गई बालिका की गोबर के गड्ढेढे में गिरने से मौत दो की हालत गंभीर
मामलाथाना मझौली जिला सीधी अंतर्गत ग्राम ताला का है जहां सुबह 5:30 बजे आम मिलने गए बच्चे घर के पास बने गोबर के गड्ढे में समा गए जिसमें एक बालिका की मौत हो गई तीन अन्य घायलों को दबा के लिए सीधी ले जाया गया है आज सुबह लगभग 5/6 बजे घटना घटित हुई जिसमें एक 15 वर्षीय लड़की की जान चली गई वही 3 लोगों को सुरक्षित निकाला गया उनकी भी हालत सही नहीं भी बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार प्रीति साहू पिता कांता साहू उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम ताला अपने दो तीन साथियों के साथ सुबह सुबह आम विनने के लिए घर से निकली थी अशोक तिवारी के घर के पीछे वाले आम के पास पहुंचे जहां पर लगभग 6 से 7 फीट का गड्ढा खोदा था उसमें गोबर भरा जा रहा था उसी में बालिका प्रीति साहू का पैर फिसल जाने से वह गड्ढे में गिर गई और दर्द ना क मौत हो गई बालिका को बचाने के लिए 3 बच्चे भी फस गए थे लेकिन गुहार लगाने के बाद ग्रामीणों द्वारा तीन बच्चों को सुरक्षित निकाला गया जिसमें एक बालिका और एक बालक सावित्री लाल बहादुर की हालत गंभीर होने के कारण जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लगातार सुबह 6:00 बजे से दी जाती रही किंतु काफी देर से पहुंची जिसक मौका पंचनामा तैयार कर सबको पीएम के लिए भेजा गया एवं मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है