रेत माफियाओं के हौसले बुलंद भारी पैमाने पर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन ।संजय टाइगर रिजर्व दुबरी की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का असफल प्रयास। थाना प्रभारी का नहीं उठा फोन पुलिसकर्मी बोले कल लिख कर दो कराएंगे जांच पुलिस की भूमिका संदिग्ध

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद भारी पैमाने पर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन ।संजय टाइगर रिजर्व दुबरी की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का असफल प्रयास। थाना प्रभारी का नहीं उठा फोन पुलिसकर्मी बोले कल लिख कर दो कराएंगे जांच पुलिस की भूमिका संदिग्ध


 


- मामला सीधी जिला पुलिस थाना मझौली का है जहां पर विगत कुछ दिनों से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं राजस्व टीम पर हमले के बाद एक बार पुनः संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के टीम पर खनिज माफिया द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाने का असफल प्रयास किया गया ट्रैक्टर आता देख कर्मचारी भागकर जान बचाने में सफल रहे। बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मझौली थाने के छुही गांव में एसडीएम मझौली एवं तहसीलदार मझौली पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास खनिज माफियाओं द्वारा किया गया था जो ट्रैक्टर के सामने से भागकर जान बचा लिए थे। मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि एक बार पुनः मझौली थाने के खमचौरा गांव में खनिज माफियाओं द्वारा संजय टाइगर रिजर्व की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास कर भागने में सफलता प्राप्त की गई। इस घटना की भनक मीडिया को लगी तो घटना की जानकारी के लिए संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के रेंजर से चाही गई। घटना की जानकारी से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि 15 मई की रात हम अपने कुछ कर्मचारियों के साथ परिक्षेत्र का गस्त कर रहे थे गस्ती के दौरान जब रात्रि लगभग 12:00 बजे के करीब खमचौरा  गाँव के एक नाले के पास पहुंचा तो देखा कि कई वाहन नाले से भाग रहे हैं इस नाले से रेत का अवैध खनन हो रहा था एक ट्रैक्टर का पीछा करते हुए हमने सामने गाड़ी लगा दिया बिना नंबर हरे रंग का सोनालिका ट्रैक्टर था जिसके ट्रॉली में राजेंद्र साहू नाम लिखा हुआ था चला भी वही रहा था हमारे स्टाफ के कुछ लोग पहचानते भी हैं। सामने गाड़ी लगा देने पर ट्रैक्टर रोक दिया जैसे ही हम लोग गाड़ी से उतरकर ट्रैक्टर की तरफ जाने लगे तो तेज गति से ट्रैक्टर को हम लोगों की तरफ बढ़ा दिया भागकर हम लोगों ने जान बचाई और वह ट्रैक्टर लेकर छोटी-छोटी मेड़ो को पार करते हुए भाग खड़ा हुआ क्योंकि वाहन बहुत सारे थे हमारे पास स्टॉप कम था मैं थाना प्रभारी को कॉल किया लेकिन उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ तब मैं वहां से स्टाफ के साथ मझौली थाने पहुंचा थाने में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी बोले कल लिखित में दो जांच कराएंगे इस तरह जिस उम्मीद से हम थाने पहुंचे थे वह सहयोग हमें नहीं प्राप्त हुआ और निराश मन से लौटना पड़ा सारी घटना की जानकारी हमने आपने वरिष्ठ कार्यालयों को दे दी है थाने में भी लिखित रूप में देंगे। परिक्षेत्र अधिकारी संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बताए अनुसार जब मीडिया की टीम वास्तविक स्थित का पता लगाने उस नाले में पहुंची तो देखा कि उस रात काफी मात्रा में रेत निकाला गया था टीम के पहुंच जाने पर तगारी में भरा रेत वहीं गिरा दिया गया था तथा खेतों में चलने वाले वाहनों के लीक मैं काफी धूल थी इससे अंदाजा लगाया जाता है की इस क्षेत्र से काफी मात्रा में रेत निकासी हो रही है विभागीय कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के द्वारा रेत माफियाओं का पकड़ा जाना पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है । इस समय जबकि पुलिस लगातार गश्त करती है किंतु पुलिस के द्वारा एक भी वाहन अभी तक नहीं पकड़ा गया है वही अन्य विभागीय कर्मचारियों को भी पुलिस का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली संदिग्ध मानी जा रही है वैसे भी पुलिस पर कमीशन लेकर रेत उत्खनन कराए जाने का आरोप क्षेत्रीय नेताओं व लोगों द्वारा लगाया जा रहा है।


कौन है राजेंद्र साहू:-- यदि राजेंद्र साहू की बात की जाए तो वह धनौली ग्राम पंचायत निवासी  प्रभाव सील रेत माफिया है अभी कुछ माह पूर्व भी चमराडोल बैरियल में राजेंद्र साहू एवं इसके एक सहयोगी का ट्रैक्टर रेत से भरा खड़ा कराया गया था जबकि टीपी करीब छ-सात घंटे पहले की थी रेत भी ओवरलोड था जिसको आपने प्रभाव के बलबूते पर  लिया गया था वहीं अब संजय टाइगर रिजर्व की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया इससे साफ जाहिर होता है कि रेत माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं।


 


इनका है कहना:-- 15 मई के रात्रि हम आपने कुछ कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के गश्त पर थे वापस आते समय खमचौरा गाँव के नाले से रेत लोड करते हुए कुछ वाहन भागने लगे एक ट्रैक्टर सोनालिका का पीछा करते हुए उसके सामने अपनी गाड़ी लगा दी ट्रैक्टर खड़ा कर दिया जब हम लोग उतर कर ट्रैक्टर की ओर जाने लगे तो ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया भागकर जान बचाई और वह ट्रैक्टर लेकर भागने में कामयाब रहा पुलिस से सहयोग की अपेक्षा से थाना प्रभारी को फोन लगाया उनका फोन रिसीव नहीं किया गया तब मैं थाने आया थाने में ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा कहा गया कि कल लिख कर दो जांच कराएंगे जिस अपेक्षा से हम थाने गए थे वह हमें प्राप्त नहीं हुई जिससे मुझे निराश वापस आना पड़ा।


वीरभद्र सिंह परिक्षेत्र अधिकारी संजय टाइगर रिजर्व दुबरी।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image