अनियंत्रित मोटरसाइकिल रोड से नीचे गिरी मासूम की मौत
मामला पुलिस थाना मझौली अंतर्गत ग्राम बड़का डोल का है जहां एक ही मोटरसाइकिल में सवार चार पांच लोग उमरिया से करमाई आ रहे थे जो बड़का ढोल में रोड छोड़ के नीचे जा गिरी जिसमें सवार लोगों को हंड्रेड डायल की मदद से हॉस्पिटल मझौली लाया गया वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई अन्य सवार लोगों का उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में जारी है।
नियंत्रित मोटरसाइकिल रोड से नीचे गिरी मासूम की मौत