नगर परिषद अध्यक्ष की सासू मां का निधन क्षेत्र में शोक की लहर
--नगर परिषद मझौली की कांग्रेस अध्यक्ष रूबी विदेश सिंह के की सासू मां स्वर्गीय सरला सिंह की मृत्यु 73 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद 14 मई2020 को निज निवास नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 11 में सुबह 9:00 बजे हो गया। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई ।तथा अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया । बता दे की मृतिका सरला सिंह काफी संघर्षपूर्ण जिंदगी व्यतीत करती हुई आज वह संपूर्ण खुशियां प्राप्त कर चुकी थी जो एक मां को चाहिए । इन्होंने आपने आंखों से 4 पुत्रों के साथ पुत्र वधू नाती नातिन को संपूर्ण सुविधाओं से भरपूर जीवन जीते देख मृत्यु लोक के लिए विदा हुई चार पुत्रों में से सबसे बड़े पुत्र वीरेंद्र सिंह शासकीय उचित मूल्य दुकान धनौली में विक्रेता , धीरेंद्र सिंह सचिव ग्राम पंचायत पाड, राजेश सिंह समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति चिंगवाह, सबसे छोटे पुत्र विदेश सिंह बाल उम्र से ही राजनीति से जुड़े हुए हैं जो आज राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए महिला आरक्षित सीट होने पर भी नगर परिषद अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए अपनी धर्मपत्नी रूबी सिंह को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने में कामयाब रहे आज पूरा परिवार ऐसो आराम और खुशियों की जिंदगी जी रहे हैं जिनके माताजी के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर दौड़ने लगी है